राहुल गांधी के बैकबेंचर वाले बयान पर अब ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिया ये जवाब

Views : 2321  |  3 minutes read
Jyotiraditya-Scindia-Vs-Rahul

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी के हालिया एक बयान पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने करारा जवाब दिया है। दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को बैकबेंचर बताया और कहा कि वो कभी मुख्यमंत्री नहीं बन पाएंगे। इस पर पलटवार करते हुए भाजपा नेता सिंधिया ने मंगलवार को कहा कि राहुल गांधी आज उनकी जितनी चिंता कर रहे हैं, अगर पहले की होती तो आज स्थिति कुछ और होती।

राहुल ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कही थी यह बात

आपको जानकारी के लिए बता दें कि कांग्रेस के प्रमुख नेता राहुल गांधी ने सोमवार को भारतीय युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में यह बात कही थी। कांग्रेस नेता ने पूर्व कांग्रेस नेता सिंधिया पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सिंधिया भाजपा में बैकबेंचर हैं। जानकारी के अनुसार, राहुल गांधी ने कहा कि आप लोग लिखकर ले लीजिए, वह (सिंधिया) भाजपा में कभी मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे। उन्हें यहां वापस आना होगा। राहुल के इस बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, ‘अगर राहुल गांधी मेरे कांग्रेस में रहते हुए इतनी चिंता करते, जितनी आज कर रहे हैं तो आज स्थिति कुछ और होती।’

पिछले मार्च में कांग्रेस छोड़ भाजपा में आए सिंधिया

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह से टकराव के बीच ज्योतिरादित्य सिंधिया पिछले साल मार्च में भाजपा में शामिल हो गए थे। साथ ही सिंधिया खेमे के 20 से अधिक विधायकों ने कांग्रेस का साथ छोड़ दिया था, जिसके बाद मध्यप्रदेश में कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार गिर गई थी। इसके बाद शिवराज सिंह चौहान ने भाजपा की सरकार बनाई और उपचुनाव में बहुमत से ज्यादा सीटें जीतकर पार्टी को एक बार फिर प्रदेश की सत्ता पर काबिज कर दिया।

Read More: राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र वायनाड में कांग्रेस के चार बड़े नेताओं ने दिया ​इस्तीफा

COMMENT