अफगानिस्तान में क्या कर रही थी जोधपुर की प्रिया शर्मा जो आतंकी हमले में मारी गई

Views : 4181  |  0 minutes read

अफगानिस्तान के काबूल में राजस्थान के जोधपुर की एक बेटी आतंकी हमले का शिकार हो गई। जोधपुर के कृष्णा नगर निवासी प्रिया एक एनजीओ के साथ अफगानिस्तान में आतंक से पीड़ित परिवारो की मदद के लिए काबूल में रह रही थी मगर तीन दिन पहले वहां अचानक हुए आतंकी हमले में प्रिया की जान चली गई। प्रिया का शव विदेश मंत्रालय की मदद से तीन दिन के भीतर ही भारत लाया गया जहां आज उनका पार्थिव शरीर दिल्ली से जोधपुर लाया गया। प्रिया के निधन पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्विटर पर अपनी ओर से सांत्वना दी है।

मौत से आधा घंटे पहले ही की मां से बात

प्रिया ने हमले से आधा घंटे पहले ही अपनी मां से वीडियो कॉलिंग के जरिए बात की थी। प्रिया अपने परिवार के साथ साथ 4 साल के मासूम बेटे को भी हमेशा हमेशा के लिए पीछे छोड़ गई हैं।

घरवालों ने एनजीओ में काम करने से किया था मना

प्रिया शर्मा के परिजनों ने मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा कि वो हमेशा प्रिया को ऐसे खतरनाक मिशन पर जाने से मना करते थे और एकबार तो उन्हें एनजीओ छोड़कर कोई दूसरी नौकरी करने के लिए भी कहा था मगर हमेशा से ही समाजसेवा में जाने की इच्छा प्रिया को अफगानिस्तान ले गई। प्रिया ने काबूल जाने से पहले कहा था कि वो हमेशा से ही आतंक प्रभावित इलाकों में जाकर वहां पीड़ितों की मदद करना चाहती है। वो कहती थी कि उन्हें हम जैसे लोगों की बहुत जरूरत है।

COMMENT