ईशा अंबानी के प्री वेडिंग फंक्शन में जाह्नवी ने इस तरह दिखाई श्रीदेवी की झलक

Views : 6453  |  0 minutes read
Janhvi-Kapoor

देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी आज मुंबई में हो रही है। इससे पहले उदयपुर में ईशा की प्री वेडिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया था, जिसमें बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक के नामी सेलेब्स ने शिरकत की थी। बॉलीवुड सैलिब्रिटीज़ ने इस फंक्शन के दौरान अपने आउटफिट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की। इस कड़ी में न्यूकमर जाह्नवी कपूर भी शामिल हो गई हैं, जिनका अंदाज़ काफी आकर्षक लग रहा है।

Janhvi-Kapoor

जाह्नवी कपूर की ये तस्वीरें मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने अपने इंस्टा अकाउंट पर पोस्ट की हैं। इन तस्वीरों में जाह्नवी ने ग्रीन कलर की बांधनी साड़ी पहनी हुई है, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

Janhvi-Kapoor

साड़ी के साथ जाह्नवी ने डार्क ग्रीन वेलवेट ब्लाउज पहना हुआ है, जो उनकी साड़ी को और भी ज्यादा परफेक्ट लुक दे रहा है। उन्होंने अपने इस लुक को पूरा करने के लिए चोकर नेकलेस के साथ लाइट मेकअप किया है, जो उनके लुक पर चार चांद लगा रहा है।

Janhvi-Kapoor

जाह्नवी की इन तस्वीरों को लोगों की काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। कुछ लोगों को तो जाह्नवी को देख उनकी मां श्रीदेवी की याद आ गई। इससे पहली भी उदपुर से जाह्नवी के कई लुक सामने आ चुके हैं, जिनमें एक लुक काफी चर्चा में रहा था। इस लुक में उन्होंने गोल्डन लहंगा और लाल रंग का दुपट्टा पहन रखा था। उनका ये खूबसूरत लहंगा भी मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन में से एक है। वैसे ये कहना गलत नहीं होगा कि जाह्नवी के हर लुक में उनकी मां की झलक देखने को मिलती है।

COMMENT