जाह्नवी की कविता सुन दर्शक हुए इमोशनल, पत्नी को याद कर छलक पड़े बोनी के आंसू

Views : 4472  |  0 minutes read
boney sridevi and jhanvi

गोवा में इन दिनों 49 वें अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव (इफी) का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में एक परिचर्चा का हिस्सा बनने के लिए बोनी कपूर भी अपनी बेटी जाह्नवी कपूर के साथ यहां पहुंचे थे। जबकि पिछले साल जाह्नवी कपूर अपनी मॉम श्रीदेवी के साथ यहां आईं थीं। ऐसे में बोनी और जाह्वनी दोनों के लिए यह एक इमोशनल पल था।

इस मौके पर जाह्नवी ने अपनी लिखी हुई एक कविता भी पढ़ कर सुनाई, जो उन्होने अपनी मॉम की याद में लिखी थी। जिसे सुनकर बोनी और जाह्नवी ही नहीं, बल्कि वहां बैठे तमाम लोग भी काफी इमोशनल हो गए। बता दें कि अर्जुन कपूर को भी इस कार्यक्रम में शामिल होना था लेकिन अपनी फ़िल्म ‘पानीपत’ के लुक टेस्ट के कारण वो इस आयोजन में शामिल नहीं हो सके!

jhanvi and boney

इस दौरान जाह्नवी कपूर काफी स्टाइलिश अवतार में नज़र आईं। व्हाइट क्रॉप टॉप और ब्लू डिजायनर स्कर्ट में खूबसूरत जाह्वनी ने सभी को काफी इम्प्रेस किया। मॉम श्रीदेवी के निधन के बाद जाह्नवी ने बेहद मजबूती से खुद को संभाला है। फ़िल्म फेस्टिवल के मंच से जाह्नवी कपूर ने कहा कि यह साल उनके लिए काफी मिला जुला रहा।

jhanvi and boney

उन्होंने यह भी कहा कि उनका परिवार अब कम्प्लीट हो गया है। हालांकि, वो अपनी मां को हमेशा मिस करती हैं लेकिन, सभी लोगों का उन्हें इतना प्यार मिला है कि वो अब संभल गई हैं। गौरतलब है कि नौ दिनों तक चलने वाले इस फ़िल्म फेस्टिवल में दुनिया भर की कई बेहतरीन फ़िल्में दिखाई जाती हैं। इस बार भी फेस्टिवल में 68 देशों की करीब 212 फ़िल्में दिखाई जाएंगी।

COMMENT