एंट्री-लेवल कार के रूप में जिसकी भारत में शुरूआत हुई थी उसी कंपनी ने एक और कार लांच की है। हम बात करने जा रहे हैं जीप कम्पास पेट्रोल की। आपको बता दें कि फीएट क्रिस्लर ने जीप कम्पस को लौंग्टिट्यूड (O) एडिशन में लांच किया है।
जीप कम्पस लौंग्टिट्यूड (O) की कीमत के बारे में बात करें तो इसकी कीमत दिल्ली एक्स शोरूम 18.90 लाख रूपए रखी गई है। इस नए वेरिएंट के साथ जीप कम्पस के चार वर्जन पूरे हो चुके हैं। इसके अलावा ये कार स्पोर्ट, लौंग्टिट्यूड (O), लिमिटेड और प्लस में मार्केट में है। आइए अब इस कार के फीचर्स के बारे में बात करते हैं।
प्रोजैक्टर हैडलैंप्स के साथ LED पोज़िशन लैंप्स
17-इंच के अलॉय व्हील्स
कीलेस एंट्री, पुश-बटन स्टार्ट, इलैक्ट्रिक ORVMs
रियर फॉगलैंप्स
इस SUV में 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
डुअल-ज़ोन ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल
रिवर्स पार्किंग सेंसर्स और 6 स्पीकर्स
1.4-लीटर का मल्टीएयर टर्बोचार्ज्ड इंजन
160 bhp पावर और 260 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम
7-स्पीड DDCT डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ
मैन्युअल गियरबॉक्स
14.3 किमी/लीटर माइलेज