दो भाग में बनेगी ‘जयललिता’ की बायोपिक, कंगना के लिए यह होगी चुनौती!

Views : 5952  |  0 minutes read
chaltapurza.com

अभिनय छोड़ राजनीति में आने वाली दक्षिण भारत की सुप्रसिद्ध राजनीतिज्ञ स्व. जयललिता की बायोपिक इन दिनों चर्चा में है। वैसे तो जब से इस बायोपिक की घोषणा हुई तब से यह लगातार किसी न किसी वजह से चर्चा में है। अब ख़बर है कि यह फिल्म दो पार्ट में बनने वाली है। इस बात की पुष्टि फिल्म की लीड एक्ट्रेस बनने जा रही कंगना रनौत ने की है। उन्होंने साफ किया कि हम फिल्म को दो भाग में बनाने जा रहे हैं। कंगना ने बताया कि इसके पहले भाग में हम जयललिता की शुरुआती ज़िंदग़ी दिखाएंगे।

chaltapurza.com

पहले पार्ट में 16 से 40 की लाइफ दिखेगी, तमिल सीखेंगी

फिल्म ‘जयललिता’ बायोपिक की शुरुआत उनकी 16 साल की उम्र के समय से शुरु होगी। इसके बाद दूसरे भाग में उनकी 40 वर्ष की उम्र के बाद की जिंदगी दिखाई जाएंगी। कई भाषाओं में बनने वाली इस फिल्म के साउथ इंडियन वर्जन के लिए कंगना जल्द ही तमिल सीखना शुरु करेगी। इससे पहले वह ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ में हरियाणवी एक्सेंट और ‘जजमेंटल है क्या’ में अपने कैरेक्टर के डिफरेंट एक्सेंट से सिने दर्शकों का एंटरटेनमेंट कर चुकी हैं।

Read More: न्यूजीलैंड के इस पूर्व क्रिकेट कप्तान ने किया संन्यास का ऐलान

कहानी और कैरेक्टर में ये होगा बदलाव

पहले भाग में फिल्म मेकर्स जयललिता के एक्ट्रेस से मुख्यमंत्री के बनने तक के सफ़र का फिल्मांकन करेंगे। इसके लिए कंगना को तमिल लैंग्वेज के साथ साउथ इंडियन एक्सेंट भी सीखना होगा। दूसरे भाग में एक्ट्रेस से लेकर उनके पॉलिटिशियन बनने तक की यात्रा दिखाई जाएगी। दूसरे पार्ट के लिए कंगना रनौत को सात से आठ किलो वजन बढ़ाना होगा।

chaltapurza.com
कंगना के लिए बड़ा चैलेंज होगा किरदार के साथ न्याय

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी एक्टिंग से कई बार खुद को साबित कर चुकी है, लेकिन बायोपिक ‘जयललिता’ उनके लिए बड़ी चैलेंज मानी जा रही है। दरअसल, आलोचक इस रोल के लिए कंगना को आड़े हाथों ले रहे हैं। उनका मानना है कि कदकाठी में समानता ना होने के बावजूद कंगना कैसे यह रोल प्ले कर सकती हैं? इसके अलावा उनका यह भी कहना है कि जब कंगना का बैकड्रॉप साउथ से नहीं है तो फिर वे कैसे जयललिता वाले लहजे को डिलीवर कर पाएंगी? इन सवालों का जवाब तो कंगना रनौत की एक्टिंग के बाद​ रिलीज होने वाली बायोपिक ‘जयललिता’ से ही मिल सकेगा।

COMMENT