उन्नाव रेप पीड़िता के लिए न्याय मांग रही जया बच्चन का फोटो वायरल, लोगों ने पूछा ये कैसा प्रदर्शन?

Views : 5542  |  0 minutes read
chaltapurza.com

उत्तर प्रदेश के उन्नाव की दुष्कर्म पीड़िता के कार एक्सीडेंट मामले को लेकर मंगलवार को कुछ सांसदों ने संसद में हंगामा किया। इस दौरान एक्ट्रेस एवं सपा सांसद जया बच्चन ने भी प्रदर्शन किया, लेकिन प्रदर्शन के बाद की उनकी एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस फोटो में जया अपने साथी सांसदों के साथ ठहाके लगाती नज़र आ रही हैं। फोटो वायरल होते ही ट्विटर पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है।

chaltapurza.com

फोटो में महात्मा गांधी की मूर्ति के सामने हंस रहे सांसद

मंगलवार को उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता को न्याय के नाम पर समाजवादी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने संसद परिसर में महात्मा गांधी की मूर्ति के सामने प्रदर्शन किया था। इस दौरान की फोटो में जया बच्चन बाकी सांसदों के साथ खड़ी दिखाई दे रहीं हैं। फोटो में सपा सांसद जया के साथ सभी सांसद भी हंसते हुए ही नजर आ रहे हैं। ये फोटो ट्विटर पर पोस्ट होने के बाद लोगों ने जया को जमकर सुनाया। फोटो को लोग रि​ट्विट कर रहे हैं साथ ही जया की फोटो पर खूब कमेंट्स करते हुए सवाल पूछ रहे हैं।

Read More: कीर्तिमान: विंगसूट पहनकर छलांग लगाने वाले पहले वायुसेना पायलट बने तरुण चौधरी

एक ट्विटर यूजर दीप्तिमन तिवारी ने लिखा- हंसते हुए जया कैसा प्रदर्शन कर रही हैं। जया समाजवादी पार्टी से सांसद हैं।

 

COMMENT