145 की स्पीड से गेंदबाजी कर रहे बुमराह ने शॉन मार्श का जिस तरह विकेट लिया उसे साधारण नहीं कहा जा सकता

Views : 3292  |  0 minutes read

मेलबर्न में सिर्फ एक ही नाम सुनाई दे रहा है बूम बूम बुमराह। पूर्व आॅस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने तो यहां तक कह दिया है कि अब से कुछ ही महीनों के बाद बुमराह क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में नंबर 1 गेंदबाज बन जाएंगे। जी हां आज बुमराह ने वाकई ऐसा काम किया है कि उनकी जितनी तारीफ की जाए कम है। बुमराह की कहर बरपाती गेंदबाजी के आगे आॅस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने पूरी तरह घुटने टेक दिए है।

बुमराह ने 6 विकेट चटकाकर आॅस्ट्रेलियाई पारी को मात्र 151 रनों पर समेट दिया। लेकिन इन सबके बीच सबसे ज्यादा तारीफ उस पल कि जहां लगभग 140 की गति से गेंदबाजी कर रहे बुमराह ने आॅस्ट्रेलिया के शॉन मार्श को अचानक से धीमी यॉर्कर डालकर आउट किया वो कोई साधारण गेंदबाज नहीं कर सकता और इसलिए ही उन्होनें साबित कर दिया कि वो अपनी गेंदबाजी में केवल ताकत का ही नहीं बल्कि दिमाग का भी उपयोग करते हैं।

विकेट देखिए:

COMMENT