मेलबर्न में सिर्फ एक ही नाम सुनाई दे रहा है बूम बूम बुमराह। पूर्व आॅस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने तो यहां तक कह दिया है कि अब से कुछ ही महीनों के बाद बुमराह क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में नंबर 1 गेंदबाज बन जाएंगे। जी हां आज बुमराह ने वाकई ऐसा काम किया है कि उनकी जितनी तारीफ की जाए कम है। बुमराह की कहर बरपाती गेंदबाजी के आगे आॅस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने पूरी तरह घुटने टेक दिए है।
T 3041 – AAAHAHAAAAAAAA !!!! Well done Virat and team India .. ठोक दिया कंगारू को .. Bumrah तूने तो गुमराह कर दिया इन Aussies को .. और यार Kangaroo, तू न , पंगा मत लिया कर भारत से । जिस दिन हमारी खोपड़ी सटकली , यही हषर होगा !! 👏👏👍🤣🤣🤣
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) December 28, 2018
बुमराह ने 6 विकेट चटकाकर आॅस्ट्रेलियाई पारी को मात्र 151 रनों पर समेट दिया। लेकिन इन सबके बीच सबसे ज्यादा तारीफ उस पल कि जहां लगभग 140 की गति से गेंदबाजी कर रहे बुमराह ने आॅस्ट्रेलिया के शॉन मार्श को अचानक से धीमी यॉर्कर डालकर आउट किया वो कोई साधारण गेंदबाज नहीं कर सकता और इसलिए ही उन्होनें साबित कर दिया कि वो अपनी गेंदबाजी में केवल ताकत का ही नहीं बल्कि दिमाग का भी उपयोग करते हैं।
विकेट देखिए:
A stunning slower ball from Jasprit Bumrah to finish the morning session!#AUSvIND | @toyota_aus pic.twitter.com/4lBn2UqHGW
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 28, 2018