कश्मीर पर बड़े फैसले के बाद अब मोदी करेंगे देश को संबोधित, होगी एक खास मीटिंग

Views : 2260  |  0 minutes read

कश्मीर में धारा 370 हटाने के बाद से पूरे देश में चर्चा का माहौल बन गया है। लम्बे समय से मोदी सरकार इस दिशा में काम कर रही थी और आखिरकार आज गृहमंत्री अमित शाह ने इस ओर ठोस कदम उठा ही लिया। अमित शाह ने राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने और लद्दाख को अलग करने का संकल्प पेश किया। अब इस ऐलान के बाद प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी की राय सुनने के लिए सभी बेताब है। बताया जा रहा है कि कुछ ही देर बाद मोदी देश को संबोधित करेंगे। इसके अलावा खबर यह भी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सात अगस्त को सभी पार्टियों की मीटिंग बुलाई है। इसी दिन एनडीए के सांसदों से पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह मिलेंगे। इसके बाद पीएम मोदी देश को संबोधित करेंगे। इसके अलावा इसी दिन पीएम मोदी पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, असम समेत कई प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों से बात करेंगे।

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर को लेकर मोदी सरकार की ओर से उठाए गए इस कदम को ऐतिहासिक बताया जा रहा है। केंद्र सरकार के फैसले के बाद जम्मू-कश्मीर अब एक केंद्र शासित प्रदेश बन गया है. केंद्र के फैसले के बाद अब संविधान के अनुच्छेद 370 का प्रभाव कम कर दिया गया है। इसके कुछ बेहद जरूरी उपबंधों को रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा केंद्र सरकार ने लद्दाख को जम्मू-कश्मीर से अलग कर दिया है, यानी लद्दाख अब एक अलग राज्य होगा।

नरेंद्र मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर के पुनर्गठन विधेयक को पेश किया। इसके तहत जम्मू-कश्मीर से लद्दाख को अलग कर दिया गया है। लद्दाख को बिना विधानसभा केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा दिया गया है।

COMMENT