इस बार जयपुर में होगा आईपीएल आॅक्शन, 50 भारतीय और 20 विदेशी खिलाड़ियों पर लगेगी बोली

Views : 3261  |  0 minutes read

2019 में आयोजित होने जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी प्रक्रिया पहली बार बेंगलुरु से बाहर आयोजित होने जा रही है। इस बार आईपीएल की आॅक्शन जयपुर में 18 दिसंबर को होगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बीसीसीआई ने आधिकारिक रूप से इसकी घोषणा की है। हालांकि इस बार नीलामी के लिए ज्यादा खिलाड़ी नहीं होंगे जहां कुल 70 खिलाड़ियों के स्लॉट में 50 भारतीय खिलाड़ी तो वहीं 20 विदेशी खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी।

फिलहाल किंग्स इलेवन पंजाब के पर्स में सबसे ज्यादा पैसे हैं क्योंकि इस साल उसने 11 खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है। इस बार चेन्नई सुपरकिंग्स केवल दो ही प्लेयर्स पर बोली लगा पाएगी क्योंकि उसने अपने 23 प्लेयर्स को रिटेन कर लिया है और फिलहाल उनके पास 8.4 करोड़ रूपए की राशि बची है।

किंग्स इलेवन पंजाब के अलावा इस बार नए प्लेयर्स की खरीद में दिल्ली डेयरडेविल्स, राजस्थान रॉयल्स,और कोलकाता नाइटराइडर्स भी आगे रह सकते हैं। दूसरी टीमों की बात करें तो मुंबई इंडियंस बस एक विदेशी खिलाड़ी खरीद सकता है जबकि कोलकाता नाइटराइडर्स के पास ज्यादा से ज्यादा विदेशी खिलाड़ियों पर बोली लगाने का चांस होगा। सनराइजर्स हैदराबाद के पर्स में 9.70 करोड़ रूपए हैं और उनको तीन भारतीय और दो विदेशी खिलाड़ियों की जरूरत है। जयपुर में आयोजित होने जा रही आईपीएल आॅक्शन ज्यादा लंबी नहीं होगी और केवल एक दिन में ही ये प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

COMMENT