दिल्ली नहीं बल्कि देश के इस शहर में एक ही पिलर पर दौड़ती है मेट्रो और गाड़ियां

Views : 5888  |  0 minutes read

दिल्ली में सिंगल पिलर मेट्रो और एलिवेटेड फेज के बारे में कहा जा रहा है कि वो देश का पहला ऐसा प्रोजेक्ट होगा जहां मेट्रो और वाहन एक साथ दौड़ लगाते नजर आएंगे। साउथ देल्ही में महरौली-बदरपुर रोड पर दिल्ली सरकार साढ़े पांच किलोमीटर लंबा एलिवेटेड कॉरिडोर बनाने की घोषणा कर चुकी है। इस कॉरिडोर को देश का पहला अनूठा कॉरिडोर होने का दावा किया जा रहा है। इस दावे पर विराम चिन्ह लगाते हैं और आपको बताते हैं कि दिल्ली से पहले जयपुर में इस तरह का कॉरिडोर 3 साल पहले ही बनकर तैयार हो चुका है जहां उपर मेट्रो ट्रेन और नीचे करीब 4.5 किलोमीटर लंबी एलिवेटेड रोड पर वाहन दौड़ते हैं।

 

                                             जयपुर में साढ़े चार किलोमीटर लंबा डबल डेकर एलिवेटेड कॉरिडोर

जयपुर में ये कॉरिडोर अजमेर पुलिया से शुरू होकर सोडाला तक बना हुआ है जिसके बीच सिविल लाइंस मेट्रो स्टेशन भी आता है। जयपुर के अलावा इस तरह का कॉरिडोर नागपुर में भी बनने जा रहा है लेकिन वो अभी निर्माणधीन ही है। दिल्ली में इस कॉरिडोर की घोषणा होने के साथ सोशल मीडिया पर कई लोगों ने दावे किए कि दिल्ली में ही इस तरह कि सिंगल पिलर पर कॉरिडोर बनाने की तकनीक पहली बार प्रयोग में लाई जाएगी।

खैर, अगर कोई संशय हो तो कभी भी जयपुर जाकर इस तकनीक पर बने कॉरिडोर को मेट्रो में सवार होकर या निजी वाहन में सवार होकर आसानी से देखा जा सकता है।

COMMENT