जावेद जाफरी ने उड़ाया पतं​जलि नमक का मजाक, तो आ गया लोगों को गुस्सा

Views : 7147  |  0 minutes read

जावेद जाफरी अपनी कॉमिक टाइमिंग को लेकर बॉलीवुड में फेमस हैं। उनके हंसाने का अंदाज हमेशा जुदा होता है। हाल ही उन्होंने एक चुटकुला सोशल मीडिया पर शेयर किया, जो था काफी म​जाकिया लेकिन इससे कुछ लोगों की बाबा रामदेव की प्रति भावनाएं आहत हो गई। आप सोच रहे होंगे ऐसा क्या चुटकुला था? आइए आपको पूरी बात बताते हैं…

दरअसल जावेद ने पतंजलि नमक को लेकर सोशल मीडिया पर एक जोक शेयर किया, पहले आप जोक पढ़िए…

यूं तो जावेद ने मजाक में यह बात लिखी लेकिन कुछ लोगों को उनका यह मजाक पसंद नहीं आया। लोगों ने उन्हें इस जोक को लेकर ट्रोल कर दिया। लोगों का कहना था, “नमक के दाने समय के साथ नमी को अवशोषित करते हैं। जल का अवशोषण चट्टानों में कम होता है। कभी विज्ञान का अध्ययन किया है?”
एक यूजर ने लिखा, “धमाल एक्टर को फूड पैकेजिंग के बारे में उचित जानकारी लेनी चाहिए”


वहीं एक ने ट्वीट किया, “खाद्य पैकेजिंग तकनीक के ज्ञान के बिना आप ट्वीट कर रहे हैं। अगर आपके पास समय है, तो कृपया भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) की वेबसाइट पढ़ें। इसके बाद आप ‘उपयोग के लिए तारीख’ को समझ पाएंगे।”

लोगों के इस तरह के रिएक्शन के बाद जावेद ने भी उन्हें उन्हीं के अंदाज में जवाब दिया, उन्होंने लिखा, “कॉमेडी और व्यंग्य के ज्ञान के बिना आप ट्वीट कर रहे हैं। अगर आपके पास समय है, तो कृपया कॉमेडी वेबसाइटों को पढ़ें, तब आप समझेंगे कि ‘चुटकुले’ क्या होते हैं।”

COMMENT