इटालियन सिंगर-लिरिसिस्ट एंड्रिया बोसेली ने कोरोना पर किया यह खुलासा

Views : 3496  |  3 minutes read
Singer-Andrea-Bocelli

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की चपेट में मनोरंजन जगत की कई हस्तियां आ चुकी है। कई हॉलीवुड स्टार इसके कारण अपनी जान गंवा चुके हैं। अब इटालियन ओपेरा सिंगर एंड्रिया बोसेली ने खुलासा किया कि वो मार्च महीने में कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे। बोसेली ने एक मीडिया एजेंसी से बात करते हुए कहा कि उन्होंने अपने परिवार की गोपनीयता की चिंताओं के कारण पहले अपने कोरोना पॉजिटिव होने के बारे में नहीं बताया था।

ठीक होने के बाद अपना रक्त प्लाज्मा किया दान

ओपेरा सिंगर एंड्रिया बोसेली के मुताबिक, ‘उन्होंने कोरोना वायरस नेगेटिव यानी संक्रमण से ठीक होने के बाद अपना रक्त प्लाज्मा भी दान किया है। उन्होंने कहा, इस महामारी ने दुनिया को हिलाकर रख दिया है। मैं निश्चित रूप से अपने प्रशंसकों को अनावश्यक रूप से अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी देकर परेशान नहीं करना चाहता था, इसके साथ ही मैं अपने परिवार की गोपनीयता की रक्षा भी करना चाहता था।’

बोसेली ने बताया कि वो और उनका परिवार मार्च माह के अंत तक इस वायरस से पूरी तरह से ठीक हो गए थे। उन्होंने कहा, ‘कोविड-19 का इलाज खोजने के लिए मैं रक्त दान को तुरंत तैयार हो गया। ये मामूली है लेकिन मौलिक है। इसके माध्यम से इसमें मैं अपना छोटा सा हिस्सा निभा रहा हूं।’

Read More: 22 वर्षीय टीवी एक्ट्रेस मेबिना माइकल की सड़क दुर्घटना में मौत

आपकी जानकारी के लिए बता दें, 12 साल की उम्र में अपनी आंखों की रोशनी खो देने वाले ओपेरा सिंगर एंड्रिया बोसेली ने अपने ‘म्यूजिक फॉर होप’ कंसर्ट से इंटरनेट पर रिकॉर्ड तोड़ दिया था। यह कंसर्ट इतना बड़ा हिट हुआ कि इसे दुनिया भर में पहले ही 24 घंटों में 2.8 करोड़ से अधिक लोगों ने देखा था।

COMMENT