यह ख़ास होगा 20 रुपये के सिक्के में, पहली बार बाज़ार में आने से पहले आप भी जान लीजिए!

Views : 4701  |  0 minutes read
chaltapurza.com

आरबीआई यानी भारतीय रिजर्व बैंक भारत का केन्द्रीय बैंक होने के साथ ही देश के सभी बैंकों का संचालक है। रिजर्व बैंक भारत की अर्थव्यवस्था को नियंत्रित करने के साथ ही मौद्रिक नीति तैयार करना, उसका कार्यान्वयन और निगरानी करने का काम करता है। मुद्रा जारी करना, उसका विनिमय करना और परिचालन योग्य न रहने पर उन्हें नष्ट करने का काम भी आरबीआई का है। आरबीआई अब जल्द ही भारतीय बाज़ार में पहली बार 20 रुपये का सिक्का ज़ारी करने जा रहा है। वित्त मंत्रालय ने हाल ही में इसकी घोषणा करते हुए पुष्टि कर दी। करीब एक दशक बाद भारतीय रिजर्व बैंक कोई सिक्का ज़ारी करेगा। ऐसे में आइए जानते हैं किस प्रकार का होगा पहली बार ज़ारी होने वाला 20 रुपये का सिक्का और क्या होगा इसमें ख़ास..

chaltapurza.com

वर्तमान में रहे अन्य सिक्कों से डिजाइन में होगा काफी अलग

जानकारी के मुताबिक़, आरबीआई द्वारा जल्द ही ज़ारी होने जा रहा 20 रुपये का सिक्का अभी चल रहे अन्य सिक्कों से डिजाइन के मामले में काफी अलग होगा। पहली बार बाज़ार में आने वाले इस सिक्के की डिजाइन के बारे में पहली बात यह है कि सिक्का गोलाकार नहीं होगा। 20 रुपये का यह सिक्का एक पॉलीगॉन आकार में होगा। इस सिक्के के 12 सिरे होंगे। हालांकि अभी तक सरकार ने इस सिक्के के डिजाइन के बारे में ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की हैं।

chaltapurza.com

करीब 10 साल बाद कोई सिक्का ज़ारी करने जा रहा है आरबीआई

इससे पहले आरबीआई ने मार्च 2009 में 10 रुपये का सिक्का ज़ारी किया था। तब 10 रुपये का सिक्का पहली बार ज़ारी किया गया था। इसके बाद से अब तक कोई और नया करेंसी का सिक्का ज़ारी नहीं किया गया है। हालांकि इस बीच पहले से भारतीय बाज़ार में चल रहे एक, दो, पांच और 10 रुपये के नए सिक्के कुछ बदलाव के साथ जारी होते रहे हैं। वर्तमान में 10 रुपये के बाज़ार में करीब 13 अलग-अलग डिजाइन के सिक्के चलन में हैं। बीच में 10 रुपये के कुछ सिक्कों को लेकर अफवाहें फैलाई गई, जिसके कारण लोगों में इन सिक्कों को लेकर काफी भ्रम की स्थिति पैदा हो गई थी। फिर आईबीआई लोगों की शंका दूर करने के 10 रुपये के सिक्कों के बारे में सूचना समेत विज्ञापन ज़ारी किए थे। अब आरबीआई जल्द ही 20 रुपये का सिक्का ज़ारी करेगा।

chaltapurza.com
बाज़ार में छोटे सिक्के लेने से दुकानदारों का इनकार

राजधानी दिल्ली समेत देश के अधिकांश राज्यों में यह स्थिति है कि छोटे सिक्कों को दुकानदारों द्ववारा स्वीकार नहीं किया जा रहा है। इसमें एक और दो रुपये के सिक्के शामिल हैं। दुकानदारों का कहना है कि मार्केट में छोटे सिक्कों बड़ी संख्या में एकत्र हो गए हैं। ऐसे में हर कोई इन्हें लेने से बच रहा है। रेज़गारी बढ़ने से परेशान कई दुकानदार तो 90 रुपये के बदले सौ रुपये के सिक्के देने को तैयार हैं। यहां तक कि फल, सब्जी वाले दुकानदार तो एक या दो रुपये कम देने की बात करते हैं, वे छोटे सिक्के लेने के लिए तैयार नहीं है।

Read More: आकाश और श्लोका की वेडिंग में पहुंचे कई सेलेब्स, देखें फोटोज और ​वीडियोज

इधर, रिजर्व बैंक के प्रवक्ता का कहना है कि जो भी सिक्के जारी किए गए हैं, वह रिजर्व बैंक के नियम के तहत जारी किए गए हैं। इसलिए सभी सिक्के वैध हैं। यदि कोई व्यक्ति या बैंक इसे लेने से इनकार करता है तो उसकी सूचना पुलिस को दी जानी चाहिए, ऐसा करना राष्ट्रीय मुद्रा के अपराध की श्रेणी में आता है।

COMMENT