इजरायल के रक्षा मंत्री बेन्‍नेट ने कोरोना की वैक्सीन बनाने का किया दावा

Views : 3361  |  3 minutes read
Naftali-Bennett-Defense-Minister-of-Israel

भारत के मित्र राष्ट्र इजरायल के रक्षा मंत्री नफताली बेन्‍नेट ने कोरोना की वैक्सीन बनाने का बड़ा दावा किया है। उन्होंने सोमवार को दावा किया कि देश के डिफेंस बायोलॉजिकल इंस्‍टीट्यूट यानी डीबीआई ने कोरोना वायरस का टीका ईजाद कर लिया है। बेन्‍नेट ने कहा कि डीबीआई ने कोरोना वायरस के एंटीबॉडी को तैयार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस वैक्‍सीन के व‍िकास का चरण अ‍ब पूरा हो गया है और रिसर्चर अब इसके पेटेंट और व्‍यापक पैमाने पर उत्‍पादन के लिए तैयारियों में जुटे हुए हैं।

Corona-Vaccine

टीके को पेटेंट कराने की तैयारी में इंस्‍टीट्यूट

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्‍याहू के कार्यालय के अंतर्गत काम करने वाले बेहद गोपनीय इजरायल इंस्‍टीट्यूट फॉर बायोलॉजिकल रिसर्च का हाल में दौरे करने के बाद रक्षा मंत्री नफताली बेन्‍नेट ने यह ऐलान किया। बेन्‍नेट के मुताबिक यह एंटीबॉडी मोनोक्‍लोनल तरीके से कोरोना वायरस पर हमला करती है और संक्रमित मरीज के शरीर के अंदर ही कोरोना वायरस का खात्‍मा कर देती है। बयान में कहा गया है कि कोरोना वायरस के वैक्‍सीन के विकास का चरण अब पूरा हो गया है।

डिफेंस बायोलॉजिकल इंस्‍टीट्यूट अब इस कोरोना वैक्सीन को पेटेंट कराने की प्रक्रिया में लगा हुआ है। इसके अगले चरण में रिसर्चर अंतर्राष्‍ट्रीय कंपनियों से व्‍यवसायिक स्‍तर पर उत्‍पादन के लिए संपर्क करेंगे। रक्षा नफताली बेन्‍नेट ने कहा, ‘इस शानदार सफलता पर मुझे इंस्‍टीट्यूट के स्‍टाफ पर गर्व है।’ हालांकि, उन्होंने अपने बयान में यह नहीं बताया कि क्‍या इस कोरोना वैक्‍सीन का इंसानों पर ट्रायल किया गया है या नहीं।

Read More: इंस्टाग्राम ग्रुप बॉयज लॉकर रूम की चैट वायरल होने के बाद दर्ज हुआ केस

दुनियाभर में कोरोना के 36 लाख से ज्यादा संक्रमित

इजरायली रक्षा मंत्री बेन्‍नेट ने अपने बयान में कहा कि इजरायल अब अपने नागरिकों के स्‍वास्‍थ्‍य और अर्थव्‍यवस्‍था को फिर से खोलने की प्रक्रिया में संतुलन बनाने की कोशिश कर रहा है। अगर इजरायल के रक्षा मंत्री का यह दावा सही साबित होता है तो कोरोना से कहर के बीच दुनिया के लिए उम्‍मीद की नई किरण खुल जाएगी। दुनियाभर में कोरोना वायरस से अब तक 2,52,407 लोगों की मौत हो चुकी है और 36 लाख से ज्‍यादा संक्रमित हैं। भारत समेत दुनिया के कई देशों की लैब कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए वैक्सीन बनाने में जुटी हुई हैं।

COMMENT