बॉलीवुड से राजनीति तक कुछ इस तरह रहा है ईशा कोप्पिकर का सफर

Views : 6927  |  0 minutes read

बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा कोपिकर का जन्म 1976 को आज ही के दिन मुंबई में हुआ था। आज ईशा अपना 43वां जन्मदिन मना रही हैं। बॉलीवुड में ईशा को भले ही कुछ खास सफलता ना मिली हो मगर वे इंडस्ट्री में अपने हॉट एंड सेक्सी अंदाज से आज भी दर्शकों के बीच पहचानी जाती हैं। हिंदी फिल्मों के अलावा ईशा तमिल, तेलुगू और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया है। इस खास मौके पर आइए नजर डालते है उनकी जिंदगी की कुछ दिलचस्प बातों पर।

मॉडलिंग से की करियर की शुरुआत

isha birthday

ग्लैमर वर्ल्ड की चकाचौंध से ईशा भी अछूती नहीं रही। ईशा ने कॉलेज की पढ़ाई के दौरान कई फोटोशूट कराए। जिसके बाद उन्हें कई ऐड और मॉडलिंग के ऑफर मिले। अपने सपने को पूरा करने के लिए ईशा ने साल 1995 को मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में पार्टिसिपेट किया। इसमें ईशा ने मिस टेलेंट का क्राउन अपने नाम किया। उन्होंने साल 1998 में आई तमिल फिल्म ‘चंद्रलेखा’ से एक्टिंग की दुनिया में डेब्यू किया। बॉलीवुड में ईशा का डेब्यू साल 2000 में आई फिल्म ‘फिजा’ से हुआ। इस फिल्म में ईशा ने ऋतिक रोशन और करिश्मा कपूर जैसे कलाकारों के साथ स्क्रीन शेयर की। बॉलीवुड में ईशा कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। बॉलीवुड की अधिकतर फिल्मों में उन्होंने साइड रोल निभाया। बॉलीवुड में ईशा ने करीब एक दशक तक संघर्ष किया। बॉलीवुड फिल्में नहीं चलने के कारण ईशा ने साउथ फिल्मों में काम करना जारी रखा।

बॉलीवुड की इन फिल्मों में किया काम

Isha Koppikar films

ईशा ने अपने फिल्मी करियर में बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया। जिनमें ‘कंपनी’, ‘कांटे’, ‘दिल का रिश्ता’, ‘हेलो’, ‘डॉन’, ‘एक विवाह ऐसा भी’, ‘शबरी’ जैसी फिल्मों में काम किया है। उन्होंने करीब एक दशक तक बॉलीवुड में काम किया। मगर अपनी फिल्मों से ईशा बॉलीवुड में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी।

निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में रहीं ईशा

Isha Koppikar husband

ईशा फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर ज्यादा सुर्खियों में रही। लव लाइफ को लेकर ईशा खासा विवादों में रहीं। शादी से पहले ईशा का नाम इंदर कुमार के साथ जुड़ा। कहा जाता है कि इंदर की शराब की लत दोनों के ब्रेकअप की वजह बना। आपको बता दें कि साल 2017 में इंदर की हार्ट अटैक से मौत हो गई। ईशा ने साल 2009 में होटेलियर टिमि नारंग से शादी कर ली थी। इन दोनों की मुलाकात का श्रेय बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा को जाता है। दोनों की एक बेटी रिआना है।

राजनीति में रखा कदम

Isha Koppikar bjp

सिल्वर स्क्रीन पर अपना दमखम दिखाने के साथ ईशा ने राजनीति में भी अपना हाथ अजमाया है। बता दें कि ईशा राजनीति में सक्रिय है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुई थी। पार्टी में उन्हें महिला परिवहन विंग की कार्यकारी अध्यक्ष का कार्यभार सौंपा है।

COMMENT