दीपिका पादुकोण के बाद ईशा अंबानी ने भी अपनी शादी के लिए चुना मां का जोड़ा

Views : 6959  |  0 minutes read
isha ambani

भारतीय बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी ने 12 दिसंबर को आनंद पीरामल के साथ सात फेरे लिए। उनके इस खास दिन को और भी ज्यादा खुशनुमा बनाने के लिए देश-विदेश से आए कई दिग्गज सेलेब्रिटीज ने शिरकत की। इस दौरान ईशा अंबानी और आनंद पीरामल दोनों ही ऑफ व्हाइट कलर के आउटफिट में नज़र आए, जिसमें दोनों ही काफी जच रहे थे।

ईशा ने अपने इस खास मौके के ल‍िए डिजाइनर अबू जानी और संदीप खौसला का वेडिंग आउटफिट पहना था। इसके साथ ही उन्होंने अपनी ड्रेस को पारम्‍पारिक लुक देने के ल‍िए एक रेड गुजराती बंधेज की साड़ी भी अपने कंधे पर दुपट्टे की तरह कैरी की थी, जो कि अब हर कहीं चर्चा का विषय बन गई है। खबरों की मानें तो ये साड़ी ईशा की मां नीता अंबानी की है।

isha ambani

बताया जा रहा है कि नीता अंबानी की ये साड़ी 35 साल पुरानी है। वैसे चाहे ये साड़ी कितनी भी पुरानी हो, मगर ये ईशा के लुक को और भी ज्यादा आकर्षक बना रही थी। अपनी वेडिंग में ईशा ने 16 कली का लहंगा पहना था, जिसकी हर कली पर जरदोजी और मुकेश वर्क किया गया था। लहंगे की हर एक फ्लावर जाली को क्रिस्टल और सीक्वेंस से हाईलाइट किया गया था।

वैसे ईशा ने सिर्फ अपनी मां की साड़ी ही नहीं पहनी बल्कि उनके शादी वाले लुक को कॉपी करने की भी कोशिश की। छोटा सा मांगटीका, नाक में नथनी और लाल बिन्दी के साथ जिस तरह अपनी शादी के दिन नीता तैयार हुई थीं, कुछ वैसी ही लुक ईशा ने भी अपनाया। वहीं अब आज यानी 14 दिसम्बर को मुंबई में ही उनके रॉयल रिसेप्शन का आयोजन किया जा रहा है।

isha and neeta ambani

बता दें कि हाल ही में रणवीर की दुल्हनिया बनी दीपिका पादुकोण ने भी अपनी शादी में अपनी मां की दी हुई साड़ी पहनी थी। गौरतलब है कि ईशा की शादी के जश्न में फिल्म इंडस्ट्री से बच्चन परिवार, आलिया भट्ट, गौरी-शाहरुख खान, आमिर खान, रेखा, दीपिका-रणवीर जैसे बॉलीवुड सैलिब्रिटीज़ के अलावा स्पोर्ट्स और बिजनेस के क्षेत्र की भी कई हस्तियां पहुंची थी।

COMMENT