वैश्विक कोरोना महामारी के कारण अब तक इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का नया सत्र अभी तक शुरू नहीं हो पाया है। इधर, आईपीएल के मौजूदा सीओओ हेमंग अमीन को भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड ने मंगलवार को बीसीसीआई का अंतरिम सीईओ नियुक्त किया दिया। आपको बता दें कि पिछले हफ्ते राहुल जौहरी के इस्तीफे के बाद से यह पद खाली था। बोर्ड की एपेक्स काउंसिल की बैठक में इसपर फैसला लिया गया। इसके बाद बीसीसीआई के एक पदाधिकारी ने बताया कि अमीन हेमंग को इस पद के लिए सबसे उपयुक्त माना गया है।
तीन साल से आईपीएल के ऑपरेशन का काम देख रहे हेमंग
आपको जानकारी के लिए बता दें कि अमीन हेमंग इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर यानी सीओओ हैं और वर्ष 2017 से ही आईपीएल के ऑपरेशन का काम देख रहे हैं। उधर, बीसीसीआई ने यह भी संकेत दिए हैं कि अगले दो महीने के भीतर ही बोर्ड के लिए नया सीईओ ढूंढ लिया जाएगा। जानकारी के अनुसार 17 जुलाई, 2020 को होने वाली भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड की एपेक्स काउंसिल की मीटिंग में भी इस पर चर्चा होगी। गौरतलब है कि दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस की वजह से खेल गतिविधियां ठप्प पड़ी है। हालांकि, अब स्टेडियम में दर्शकों के बिना जल्द ही क्रिकेट शुरू करने पर विचार किया जा रहा है।
Hemang Amin has been given the interim charge of CEO of BCCI (Board of Control for Cricket in India): BCCI sources pic.twitter.com/n5Su51ak8a
— ANI (@ANI) July 14, 2020
Read More: आईसीसी प्रेसीडेंट पद से शशांक मनोहर ने दिया इस्तीफा, ख्वाजा बने अंतरिम अध्यक्ष