आईपीएल-13: राजस्थान रॉयल्स ने रॉब कैसल को बनाया तेज गेंदबाजी कोच

Views : 4966  |  3 minutes read
Rob-Cassell-Rajasthan-Royals

इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल का 13वां सीजन शुरु होने में अभी दो महीने से अधिक समय बाकी है। लीग की शुरुआत से पहले फिलहाल टीमें सपोर्टिंग स्टाफ समेत विभिन्न रिक्त पदों पर नियुक्ति में व्यस्त है। हाल में राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल के 13वें सीजन के लिए ऑस्ट्रेलिया के रॉब कैसल को अपना तेज गेंदबाजी कोच बनाया है। कैसल वर्तमान में आयरलैंड टीम के असिस्टेंट कोच है। राजस्थान रॉयल्स टीम ने उनका स्टीफन जोंस की जगह चयन किया है। जोंस का अनुबंध पहले ही पूरा हो चुका था।

ऑस्ट्रेलिया में घरेलू क्रिकेट खेल चुके हैं कैसल

राजस्थान रॉयल्स के नए तेज गेंदबाजी कोच रॉब कैसल मूल रूप से ऑस्ट्रेलिया के हैं और वह घरेलू क्रिकेट में खेल चुके हैं। कैसल ने वर्ष 2002 से 2011 तक दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के लिए 9 प्रथम श्रेणी और चार लिस्ट ए मैच खेले हैं। आईपीएल में आरआर टीम के कोच नियुक्त होने के बाद कैसल ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। उन्होंने कहा है कि मैं इंडियर प्रीमियर लीग में काम करने को लेकर काफ़ी उत्सुक हूं।

कैसल ने आगे कहा, मैं इस साल आईपीएल के दौरान राजस्थान रॉयल्स के साथ काम करने की संभावना से वास्तव में बहुत ज्यादा उत्साहित हूं। रॉयल्स के पास भारतीय और विदेशी तेज गेंदबाजों के अच्छे मिश्रण के साथ शानदार तेज गेंदबाजी आक्रमण है, जो जोरदार प्रदर्शन से अपनी क्षमता साबित कर सकते हैं।

Read More: टीम इंडिया का चयनकर्ता बनने के लिए बीसीसीआई को 3 पूर्व खिलाड़ियों ने भेजे आवेदन

आपकी जानाकारी के लिए बता दें कि इससे पहले राजस्थान रॉयल्स ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू मैकडोनाल्ड को अपना नया मुख्य कोच नियुक्त किया था। वहीं, न्यूजीलैंड के लेग स्पिनर ईश सोढ़ी को आरआर ने नया स्पिन गेंदबाजी सलाहकार बनाया था।

 

COMMENT