जानिए इस बार कहां और कब से शुरू होगा आईपीएल

Views : 2537  |  0 minutes read

बीसीसीआई ने इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें संस्करण के शेड्यूल का खुलासा किया है। जानकारी के अनुसार इस बार आईपीएल 23 मार्च से शुरू हो सकता है जो कि मई-जून में आम चुनावों से पहले समाप्त हो सकता है। सबसे बड़ी बात ये है कि आईपीएल का पूरा सीजन भारतीय सरजमीं पर ही खेला जाएगा और अभी फिलहाल इसे किसी दूसरे देश में आयोजित करने के बारे में नहीं सोचा गया है।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर आज सीओए ने एक कमेटी गठित कर दिल्ली में आईपीएल के आयोजन को लेकर बैठक की जिसमें आम चुनाव और आईपीएल मैचों की तारीखों के आपस में टकराने को लेकर मंथन किया गया। फिलहाल तो आईपीएल को 23 मार्च से शुरू किए जाने पर विचार किया गया है और आयोजन समिति दूसरी संस्थाओ से भी रायशुमारी कर कुछ दिनों बाद आखिरी फैसला लेगी।

बता दें कि आम चुनावों के कारण दुनिया के लोकप्रिय टी-20 टूर्नामेंट आईपीएल दो बार देश से बाहर आयोजित किया जा चुका है जिसमें एक बार उसे दक्षिण अफ्रीका में आयोजित किया गया था जबकि दूसरी बार दुबई में ये टूर्नामेंट कराया गया था जिसके अंतिम चरण के मैच भारत में ही खेले गए थे। गौरतलब है कि इस बार लोकसभा चुनाव भी होने है जो कि अप्रेल या मई के महीने में संपन्न हो सकते हैं। ऐसे में सुरक्षा एक बड़ा मुद्दा रहता है जो कि राज्य सरकारें मुहैया कराती हैं।

COMMENT