स्पोर्ट्स: ओलिंपिक खिलाड़ियों और टीमों को 190 करोड़ रुपए देगा आईओसी

Views : 1747  |  3 minutes read
Tokyo-Olympics-2020

दुनियाभर में कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण कई बड़े इवेंट्स रोकने पड़े हैं। टोक्यो ओलिंपिक 2020 भी इस खतरनाक वायरस की वजह से एक साल आगे खिसका दिया गया है। अब अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति यानी आईओसी ने टोक्यो ओलिंपिक खेल स्थगित होने के कारण खिलाड़ियों और टीमों के अतिरिक्त खर्च की भरपाई की घोषणा की है। अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति ने इसके लिए ढाई करोड़ डॉलर यानी करीब 190 करोड़ रुपए और देने का फैसला किया है।

185 जरूरतमंद देशों के खिलाड़ियों को मिलेगी मदद

आईओसी ने अपने बयान में कहा कि अतिरिक्त डेढ़ करोड़ डॉलर 185 जरूरतमंद देशों के 1600 खिलाड़ियों को ओलिंपिक खेलों की तैयारी के लिए दिए जाएंगे। इसके अलावा एक करोड़ डॉलर राष्ट्रीय ओलिंपिक समितियों को यात्रा और रहने के बंदोबस्त जैसे खर्च वहन करने के लिए दिए जाने का फैसला किया है। अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति ने कहा कि यह पैसा ओलिंपिक एकजुटता कार्यक्रम के तहत दिया जा रहा है।

Read More: भारतीय एथलीट झूमा खातून पर डोपिंग के दोष में चार साल का प्रतिबंध

COMMENT