इन टेक्निक से घर रहेगा कूल कूल

Views : 4082  |  0 minutes read

समर में इंटीरियर हो ऐसा

मई महीने की शुरुआत के साथ ही गर्मी ने अपने तीखे तेवर दिखाना शुरू कर दिए हैं। तेज धूप में घर से बाहर निकलना अब मुश्किल हो गया है। एसी, कूलर भी घरों को ठंडा रखने में फेल होते जा रहे हैं। ऐसे में जरूरत है घर के इंटीरियर में कुछ खास बदलाव करने की। समर सीजन में होम इंटीरियर में कुछ छोटे—छोटे बदलाव करके न सिर्फ घर को कूल—कूल रखा जा सकता है, बल्कि बिजली के बिल में काफी हद तक राहत पाई जा सकती है।

मोटे और गहरे रंग के पर्दे


सबसे पहले जरूरत है घरों के पर्दो को बदलने की। धूप की वजह से घर जल्दी गर्म हो जाता है इसलिए खिड़की और दरवाजों पर मोटे और गहरे रंग के पर्दों को लगाएं । गहरे रंग के पर्दे गर्मी को सोख लेते हैं। दिन के समय घर के खिड़की दरवाजें बंद रखें, लेकिन शाम होते ही घर के खिड़की और दरवाजों को खोल दीजिए। ऐसा करने से घर के भीतर की गर्म हवा बाहर निकल जाएगी और घर ठंडा रहेगा। शाम को ठंडे पानी से छत पर पानी का छिडकाव जरूर करें । इससे भी काफी हद तक गर्मी से निजात मिलेगी। सुबह शाम घर की छत पर पानी से भीगी हुई टाट रखें। इससे घर की दीवारों का तापमान कम रहेगा। कुछ लोग घर को सुंदर बनाने के लिए कालीन का इस्तेमाल करते हैं। इसलिए गर्मी की शुरुआत के साथ ही कालीन को हटा दे। कालीन से भी घर में गर्मी होती है।

पौधों से मिलेगी ठंडक


गर्मी में घर को कूल—कूल रखने के लिए पौधे जरूर लगाएं। इससे न सिर्फ घर में ठंडक होगी, बल्कि हरियाली भी बनी रहेगी। मार्केट में कई तरह के इंडोर प्लांट मिलते हैं, जिससे घर की खूबसूरती में भी चार—चांद लगा सकते हैं और घर कूल—कूल भी रहेगा। इस मौसम में एलोवेरा का पौधा लगाना काफी अच्छा होता है। इसको घर में लगाने से न केवल तापमान कम होता है बल्कि यह हवा से नुकसानदायक विषैले पदार्थों को भी दूर करता है। इसके साथ ही स्नैक प्लांट को भी आप अपने घर के इंटीरियर में शामिल कर सकते है। इससे भी काफी हद तक गर्मी से निजात पाई जा सकती है।

COMMENT