तो इस कारण भारतीयों का फेवरेट नहीं रहा आईफोन!

Views : 3129  |  0 minutes read

दुनिया का सबसे लोकप्रिय मोबाइल आईफोन की भारत में बिक्री बुरी तरह गिरने लगी है। अचानक हुई इस गिरावट के पीछे पहले तो अंदाजा ये लगाया जा रहा था कि आईफोन की ज्यादा कीमत होने के चलते लोग उसे अफोर्ड नहीं कर पा रहे हैं मगर अब इसके पीछे एक और कारण निकलकर सामने आया है।

हॉन्गकॉन्ग की एक कंपनी द्वारा कराई गई रिसर्च के अनुसार भारत में आईफोन की बिक्री में पिछले साल 50 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। साल 2017 में एप्पल ने जहां 3.2 लाख आईफोन भारत में बेचे तो वहीं पिछले साल ये आंकड़ा 1.7 लाख तक सिमट कर रह गया। दरअसल ग्राहकों की नई पसंद आईफोन ना रहकर चाइजीन मोबाइल वन प्लस बन गया है और पिछले ही साल वन प्लस की रिकॉर्ड बिक्री हुई थी। आईफोन के किसी भी मॉडल की आधी कीमत पर एडवांस फीचर्स के साथ मिलने वाला वन प्लस एप्पल को यहां कड़ी टक्कर दे रहा है जिसका पूरे भारत के मोबाइल मार्केट में 37 प्रतिशत की हिस्सेदारी है।

 

शेनजेन कंपनी द्वारा निर्मित वन प्लस केवल माउथ पब्लिसिटी से ही इतना लोकप्रिय हो गया कि कंपनी को विज्ञापनऔर मार्केटिंग पर ज्यादा खर्चा ही नहीं करना पड़ा। आईफोन अपने नए मॉडल को लॉन्च करने के बाद पुराने मॉड्ल्स की कीमत घटा दिया करता था जिसके बाद लोग घटी हुई कीमत के साथ फोन खरीद लिया करते थे मगर अब ग्राहकों को धीरे धीरे पता लगने लगा कि वो जिस कीमत पर एक आउटडेटेड फोन खरीद रहे हैं उससे भी कम कीमत में उन्हें एडवांस फीचर वाला स्मार्टफोन मिल जाएगा और ऐसे करके शेनजेन कंपनी ने भारत के बाजार में अपनी एक खास जगह बनाने में कामयाबी हासिल की।

अब सुनने में आ रहा है कि भारतीय बाजार में अपने आपको बनाए रखने के लिए एप्पल अपने फोन की कीमतें गिराने के साथ साथ उनका निर्माण भी यहां शुरू कर सकती है।

COMMENT