सुरक्षाबलों ने पुलवामा एनकाउंटर में तीन आतंकी किए ढेर, हिजबुल टॉप कमांडर जुगनू भी मारा गया

Views : 2876  |  3 minutes read
Pulwama-Encounter

जम्मू-कश्मीर राज्य के पुलवामा में चल रही मुठभेड़ में भारतीय सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है। जानकारी के अनुसार, पुलवामा मुठभेड़ में हिजबुल का टॉप कमांडर कासिम शाह उर्फ जुगनू भी मारा गया है। सुरक्षाबलों ने मोहम्मद कासिम शाह उर्फ जुगनू के साथ ही बासित अहमद पारे और हारिस मंजूर भट का भी खात्मा कर दिया है। हालांकि, इस बारे में अभी आधिकारिक जानकारी बाहर आना बाकी है।

जवाबी कार्रवाई करने से पहले समर्पण करने के लिए कहा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय सुरक्षाबलों को गुरुवार को पुलवामा जिले के त्राल के चेवा उल्लर इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसी सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान आतंकियों ने खुद को घिरा पाकर सुरक्षाबलों पर फायरिंग करनी शुरू कर दी थी। जवाबी कार्रवाई करने से पहले जवानों ने आतंकियों से समर्पण करने के लिए भी कहा। इसके बावजूद आतंकियों की ओर से लगातार फायरिंग जारी रही। इसके बाद भारतीय सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाला। हालांकि, रात में ज्यादा अंधेरा होने के कारण ऑपरेशन रोक दिया गया था। सुबह एक बार फिर से मुठभेड़ शुरू हुई।

Read More: सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने लद्दाख में अग्रिम मोर्चे का किया दौरा

इस साल अबतक 110 आतंकियों का हो चुका सफाया

इस दौरान सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया। वहीं, दो भारतीय जवानों के घायल होने की भी सूचना है। इससे पहले गुरुवार की सुबह सोपोर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो टेररिस्ट को ढेर कर दिया था। बता दें, भारतीय सेना की 22-आरआर, पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया था। इसी के साथ इस साल अबतक 110 आतंकियों का सफाया हो चुका है। वहीं, जून में अब तक सबसे अधिक 35 आतंकी मारे गए हैं।

COMMENT