आज तड़के इंडोनेशिया के जावा समुद्र में क्रैश हुई फ्लाइट JT-610 में 189 यात्रियों और कैबिन क्रू का अभी कुछ भी पता नहीं चल पाया है। जानकारी मिली है कि इस फ्लाइट को दिल्ली के भव्य सुनेजा उड़ा रहे थे जो कि बहुत तजुर्बेकार पायलट थे।
सुनेजा दिल्ली के मयूर विहार इलाके के रहने वाले हैं, जिन्होनें साल 2011 में ही लॉयन एयर जॉइन की थी। भव्य लॉयन एयर के लिए बोइंग 737 उड़ान भरा करते थे।
लॉयन एयर के अनुसार भव्य के पास 6000 हजार घंटे फ्लाइट उड़ाने का अनुभव है और फ्लाइट में उनके को—पायलट हरवीनो को 5000 घंटे का अनुभव हासिल है। कुल मिलाकर दोनों ही पायलट अनुभवी थे और उनके लिए दुआ की जा रही है कि वो इस हादसे में सकुशल बच जाएं।
भारत लौटना चाहते थे भव्य:
बताया गया है कि भव्य सुनेजा साल 2011 से ही लॉयन एयर से जुड़े हुए हैं और उन्होनें वापस भारत लौटने की इच्छा भी जताई थी। उनके करीबीयों का कहना है कि भव्य ने बोइंग कंपनी से दरख्वास्त लगाई थी कि वो दिल्ली में ही पोस्टिंग चाहते हैं ताकि अपने परिवार के साथ वहीं रह सके।