दुनिया की उभरती अर्थव्यवस्था वाले देशों में छाए भारतीय संस्थान, टॉप 100 में शामिल 11 यूनिवर्सिटी

Views : 2434  |  3 Minute read

भारतर दुनिया की उभरती हुई अर्थव्यवथा वाला देश है और ऐसे देशों में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। हाल में दुनिया की उभरती अर्थव्यवस्था वाले देशों में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाली यूनिवर्सिटी की रैंकिंग टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) ने जारी की है। टीएचई की इमर्जिंग इकोनॉमीज़ यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2020 में भारत की 11 संस्थानों ने टॉप 100 में जगह बनाई है।

18 फरवरी, 2020 को लंदन में इस सूची को जारी किया गया, जिसमें 47 देशों को शामिल किया गया है। टॉप 100 में सर्वाधिक विश्वविद्यालयों के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है, चीन सर्वाधिक 30 विश्वविद्यालयों के साथ पहले पायदान पर है। दुनिया की इन उभरती अर्थव्यवस्थाओं वाले देशों के 533 विश्वविद्यालयों की रैंकिंग में कुल 56 भारतीय विश्वविद्यालयों को जगह मिली है।

सर्वश्रेष्ठ भारतीय संस्थान बना इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस

टॉप 100 रैंकिंग की इस लिस्ट में भारतीय संस्थानों में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc) ने सर्वोच्च 16वीं रैंक हासिल की है। देश के टॉप 100 में रैंकिंग में जगह बनाने वालों में सुधार के लिहाज से आईआईटी संस्थानों ने शानदार प्रदर्शन किया। आईआईटी, खड़गपुर 23 स्थानों की छलांग के साथ 32वें स्थान और आईआईटी, बॉम्बे डक्स ३४वें स्थान पर पहुंच गया है। वहीं, आईआईटी दिल्ली ने 28 स्थान की छलांग लगाकर 38वीं रैंकिंग हासिल की और आईआईटी मद्रास 12 पायदान चढ़कर 63वें स्थान पर है। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रोपड़ और इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी को पहली बार रैंकिंग में जगह मिली है और दोनों शीर्ष 100 में हैं।

वर्ष 2014 में शुरू हुई थी रैंकिंग

बता दें इंस्टीट्यूट ऑफ एमिनेंस योजना समय के साथ टाइम्स हायर एजुकेशन की वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग सहित वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग के शीर्ष 100 में जाने के उद्देश्य से भाग लेने वाले विश्वविद्यालयों को सरकारी धन और अधिक स्वायत्तता प्रदान करती है। उम्मीद यह है कि यह विदेशी छात्रों और कर्मचारियों में वृद्धि, ऑनलाइन पाठ्यक्रमों की पेशकश और दुनिया भर के अन्य शीर्ष विश्वविद्यालयों के साथ अकादमिक सहयोग को प्रोत्साहित करने सहित कई परिवर्तनों के माध्यम से प्राप्त किया जाएगा। इस वर्ष दूसरी बार 11 भारतीय संस्थानों ने शीर्ष 100 स्थानों पर कब्जा किया है, क्योंकि यह वैश्विक रैंकिंग वर्ष 2014 में शुरू हुई थी, जब विश्व स्तर पर बहुत कम विश्वविद्यालयों ने रैंकिंग में हिस्सा लिया था।

केन्द्र सरकार की मेहनत रंग लाई

मोदी सरकार द्वारा वर्ष 2017 में शुरू की गई संस्थानों की श्रेष्ठता योजना की सफलता का परिणाम टीएचई रैंकिंग में देखने को मिला। योजना में भागीदार विश्वविद्यालय अमृता विश्व विद्यापीठ ने 51 पायदान ऊपर चढ़कर पहली बार टाइम्स की सूची में शीर्ष 100 में जगह बनाई है। पिछले साल जहां इसकी रैंकिंग 141 थी, इस बार इसे 90वीं रैंकिंग मिली है। इसके अलावा योजना में शामिल आईआईटी संस्थानों को भी सूची में जगह मिली।

COMMENT