भारत सरकार ने देश के बाहर आईपीएल कराने के लिए बीसीसीआई को दी मंजूरी

Views : 3929  |  3 minutes read
IPL-2020-BCCI

भारत सरकार ने आईपीएल 2020 को देश से बाहर ले जाने के लिए बीसीसीआई को मंजूरी दे दी है। आईपीएल के 13वें सत्र का आगाज 19 सितंबर से यूएई में होगा। आठ फ्रेंचाइजी टीमों ने अपने खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिए कोविड-19 जांच प्रोटोकॉल और पृथकवास शुरू कर अपनी तैयारियां आरंभ कर दी हैं। जानकारी के अनुसार, लिखित में मंजूरी अगले कुछ दिनों में कभी भी मिल सकती है। एक न्यूज एजेंसी से बोर्ड अधिकारी ने कहा ‘हमें सैद्धांतिक रूप से मंजूरी मिल गई है और लिखित में मंजूरी कभी भी मिल जाएगी।

20 अगस्त के बाद बेस के लिए रवाना होंगी आईपीएल फ्रेंचाइजी

ज्यादातर फ्रेंचाइजी बीसीसीआई के आदेश के अनुसार 20 अगस्त के बाद बेस के लिए रवाना होंगी। चेन्नई सुपरकिंग्स 22 अगस्त को रवाना होने के लिए तैयार है। मुंबई इंडियंस ने अपने भारतीय खिलाड़ियों को अपने बेस पर पृथकवास में रख दिया है। कुछ फ्रेंचाइजी अपने खिलाड़ियों के लिए उनके संबंधित शहरों में कोविड-19 परीक्षण का इंतजाम कर रही हैं, जिसके बाद वे यूएई जाने के लिए अपने प्रस्थान बेस (दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बंगलूरू) जाएंगे। फ्रेंचाइजी के वरिष्ठ अधिकारी ने नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा, ‘अगर उनका पीसीआर परीक्षण हो जाएगा और इसकी रिपोर्ट नेगेटिव होगी तो यह अच्छा होगा। इससे वे 24 घंटे के अंतर पर दो परीक्षण करा सकते हैं, जैसा कि यूएई रवाना होने से पहले बीसीसीआई की मानक परिचालन प्रक्रिया में जिक्र किया गया है।’

Read: आईपीएल के 13वें संस्करण में वीवो टाइटल स्पॉन्सर नहीं होगा, बीसीसीआई ने किया ऐलान

उन्होंने कहा, ‘दो परीक्षण अनिवार्य हैं, ज्यादातर फ्रेंचाइजी भारत से रवाना होने से पहले कम से कम चार परीक्षण कराएंगी।’ खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को इस शर्त पर अपने परिवार को ले जाने की अनुमति दी गई कि वे ‘बायो-बबल’ में ही रहें। हालांकि पता चला है कि टीम में कुछ खिलाड़ी कड़े पृथकवास प्रोटोकॉल में जाने के पक्ष में नहीं हैं। एक सीनियर खिलाड़ी ने कहा, ‘मेरा पांच साल का बच्चा है और मैं ऐसे हालात में अपने परिवार के साथ यात्रा करने का जोखिम नहीं ले सकता, क्योंकि स्वास्थ्य सुरक्षा सर्वोपरि है।’

COMMENT