4 दिन बंद रहेंगे बैंक, उससे पहले निपटा लें अपने सभी जरूरी काम

Views : 3250  |  3 minutes read
Bank-Holidays-and-Strike

अगले वीक देश में बैंक 4 दिनों तक बंद रहने वाले हैं। अगर आपका बैंक से संबंधित कोई जरूरी काम पेंडिंग है तो उसे जल्द से जल्द निपटा लें, वर्ना परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल, इसकी वजह बैंककर्मियों की होनी वाली हड़ताल के साथ ही हॉलीडे होना भी है। बैंक कर्मचारी पीएसयू बैंकों के मेगा विलय का विरोध, सैलरी बढ़ाने और हर वीक 2 छुट्टी देने जैसी मांगों को लेकर 27 मार्च को हड़ताल करने वाले हैं। बैंक यूनियनों की यह हड़ताल पूर्व में 11 मार्च से तीन दिन के लिए होने वाली थी। अब 1 अप्रैल से बैंक कर्मचारी अनिश्चितकालीन देशव्यापी हड़ताल करेंगे।

इस वजह से चार दिन बंद रह सकते हैं बैंक

बैंक यूनियनों की पूर्व में घोषित हड़ताल पर बैंककर्मियों द्वारा अगर हड़ताल की जाती है तो इस महीने के अंत में 3 तीन की छुट्टी हो जाएगी। दरअसल, 25 मार्च को गुड़ी पड़वा की वजह से कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा कुछ राज्यों में तेलुगु नया साल भी मनाया जाएगा, जिसकी वजह से उन इलाकों के बैंकों का हॉलीडे रहेगा।27 मार्च को बैंक यूनियनों की हड़ताल होने, 28 मार्च को चौथा शनिवार होने और 29 मार्च को रविवार की वजह से लगातार तीन दिन तक बैंकों की छुट्टियां रहेंगी।

Read More: कोरोना असर से ई-कॉमर्स कंपनियों को फायदा, इस तरह 30 प्रतिशत तक बढ़ी बिक्री

साल 2020 में दो बार हो चुकी बैंकों की हड़ताल

इस साल अब तक दो बार बैंक यूनियनों की हड़ताल हो चुकी है। अगर बैंककर्मी अगले हफ्ते हड़ताल करते हैं तो यह साल 2020 में तीसरा मौका होगा, जब बैंकों की हड़ताल हुई है। इसके पहले 8 जनवरी को भारत बंद के दौरान बैंक यूनियनों ने मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ एक दिन की हड़ताल का आह्वान किया था। बैंक यूनियनों द्वारा इसके बाद 31 जनवरी और 1 फरवरी को भी दो दिन की हड़ताल की गई थी। बता दें, 27 मार्च को होने वाली हड़ताल पूर्व में 11 मार्च से तीन दिन के लिए होने वाली थी।

 

COMMENT