स्थायी कमीशन: महिला अफसरों की स्क्रीनिंग के लिए विशेष चयन बोर्ड बुलाएगी सेना

Views : 3280  |  3 minutes read
Army-Permanent-Commission

हाल में रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना में महिला अफसरों के लिए स्थायी कमीशन देने के संबंद्ध में एक आदेश जारी किया था। इसके बाद अब भारतीय सेना में महिला अफसरों को स्थायी आयोग के अनुदान के लिए औपचारिक सरकारी मंजूरी पत्र प्राप्त होने के बाद सेना मुख्यालय महिला अफसरों की स्क्रीनिंग के लिए एक विशेष चयन बोर्ड, संख्या पांच बुलाने की तैयारी में है।

आवेदन प्रस्तुत करने के लिए 31 अगस्त तक का समय

भारतीय सेना के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को इस बारे में जानकारी मीडिया को दी। सेना के प्रवक्ता ने कहा कि इस दिशा में बोर्ड की ओर से विचार के लिए आवेदन प्रस्तुत करने के लिए दिशा-निर्देश देने वाली सभी प्रभावित महिला अफसरों को विस्तृत प्रशासनिक निर्देश जारी किए गए हैं।

भारतीय सेना के प्रवक्ता ने आगे कहा कि वे महिला अफसर जो महिला विशेष प्रवेश योजना और शॉर्ट सर्विस कमीशन के माध्यम से सेना में शामिल हुईं, उन पर विचार किया जा रहा है। उन्हें निर्देश दिया गया है कि वे अपना आवेदन पत्र, विकल्प प्रमाण पत्र और अन्य दस्तावेज सेना मुख्यालय को 31 अगस्त, 2020 तक जमा कर दें। इसके बाद ही महिला अफसरों को सेना में स्थायी कमीशन के लिए आगे की प्रक्रिया शुरू होगी।

Read More: वीरेंद्र सहवाग और सरदार सिंह राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों की चयन समिति में शामिल

COMMENT