भारतीय सेना ने एनकाउंटर में तीन आतंकियों को किया ढेर, मेजर हुए घायल

Views : 3075  |  3 minutes read
Indian-Army-Encounter

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में एक बार फिर सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। मेलहोरा इलाके में बुधवार को फिर से हुई गोलीबारी में भारतीय सेना के एक मेजर घायल हो गए हैं। मंगलवार देर रात से शुरू हुए इस एनकाउंटर में अब तक तीन आतंकी मार गिराए जा चुके हैं और फिलहाल आतंकी और सेना के बीच मुठभेड़ जारी है।

बताया जा रहा है कि आज मुठभेड़ स्थल पर सुरक्षाबल के जवान तीसरे आतंकवादी के शव की तलाश कर रहे थे। इसी दौरान आतंकियों की ओर से फायरिंग शुरू हो गई है। इस गोलीबारी में 55आरआर के मेजर घायल हो गए हैं। उन्हें सेना से अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

2-3 आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी

शोपियां जिले के जैनपोरा क्षेत्र के मेल्होरा गांव में सुरक्षा बलों को 2 से तीन आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी। इसके बाद मंगलवार को ऑपरेशन चलाया गया। मंगलवार रात से जारी मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया गया है। दो लोगों की लाश मिल चुकी है, जबकि तीसरे आतंकी की लाश तलाशी जा रही है।

सेना ने पिछले दस दिनों में 11 आतंकी मार गिराए

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर में पिछले दस दिनों में 11 आतंकी मार गिराए हैं। शोपियां में आज तीन आतंकी मारे गए। इससे पहले कुलगाम के लोअरमुंडा इलाके में हुए मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए थे। उससे पहले कुलगाम जिले के गुदर इलाके में सुरक्षाबलों ने 4 आतंकियों को मार गिराया था।

COMMENT