“सेना का राजनीतिकरण रोको” 150 सैन्य अधिकारियों ने राष्ट्रपति को लिखा खत!

Views : 3660  |  0 minutes read

लोकसभा चुनाव शुरू हो चुके हैं और सात चरणों में पूरा होने वाले चुनाव का पहला चरण पूरा हो चुका है। चुनावों से काफी पहले ही राजनैतिक पार्टियां अपने अपने तरीके से माहौल बनाने में जुटी थीं।

विपक्ष सरकार को भ्रष्टाचार, रोजगार, किसान जैसे मुद्दों पर घेरने की कोशिश में लगा था वहीं सत्ता पक्ष सेना और राष्ट्रवाद के मुद्दे के सहारे आगे बढ़ रही थी। ऐसे में 150 से ज्यादा पूर्व सैन्य अधिकारियों ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को एक लेटर लिखा है और आग्रह किया है कि सेना को राजनीति से दूर रखा जाए और चुनाव में सेना के राजनीतिकरण को रोका जाना चाहिए।

पत्र में कोविंद से आग्रह किया गया कि वे “सभी आवश्यक राजनीतिक दलों को तत्काल निर्देश दें कि वे सैन्य, सैन्य वर्दी या प्रतीकों और सैन्य संरचनाओं या कर्मियों द्वारा किसी भी कार्य को राजनीतिक उद्देश्यों के लिए या अपने राजनीतिक एजेंडा को आगे बढ़ाने के लिए इस्तेमाल ना करें।

हस्ताक्षरकर्ताओं में आठ पूर्व सेवा प्रमुख शामिल हैं। भारतीय सेना के पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल सुनीथ फ्रांसिस रोड्रिग्स, जनरल शंकर रॉयचौधरी, जनरल दीपक कपूर, नौसेना के पूर्व प्रमुख एडमिरल लक्ष्मीनारायण रामदास, एडमिरल विष्णु भागवत, एडमिरल अरुण प्रकाश, एडमिरल सुरेश मेहता वायु सेना प्रमुख, एयर चीफ मार्शल एनसी सूरी ने इस पर साइन किए हैं।

पूर्व सैन्य अधिकारियों ने लेटर में कहा है कि सीमा पर स्ट्राइक जैसे सैन्य अभियानों का श्रेय लेना राजनीतिक दलों की सबसे असामान्य और पूरी तरह से अस्वीकार्य गतिविधि है। यहां तक कि देश की सेना को ‘मोदी जी की सेना’ कहने से कार्यरत और सेवानिवृत्त सैन्यकर्मियों के बीच बेचैनी है।

यहां पता चल रहा है कि वे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के बयान का जिक्र कर रहे थे। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक रैली के दौरान भारतीय सेना को “मोदी की सेना” कहा गया, साथ ही साथ सत्तारूढ़ भाजपा के कई सदस्यों ने बालाकोट हवाई हमले का श्रेय लिया।

उन्होंने कहा कि वे चुनाव मंच और अभियानों की मीडिया तस्वीरों से चिंतित थे, जिनमें पार्टी कार्यकर्ता सैन्य वर्दी पहने हुए दिखाई देते हैं और सैनिकों और विशेष रूप से भारतीय वायु सेना विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान की तस्वीरों वाले पोस्टरों का इस्तेमाल करते हैं।

पत्र में साफ तौर पर कहा गया है कि सेना का इस तरह दुरुपयोग सेना में सेवारत महिला एवं पुरूष जवानों के मनोबल पर प्रतिकूल प्रभाव डालेगा। हम आपसे यह सुनिश्चित करने की अपील करते हैं कि हमारी सेना के धर्मनिरपेक्ष और राजनीतिक स्वरूप को सुरक्षित रखें।

आप यहां पर पूरे लेटर को पढ़ सकते हैं।

COMMENT