पंजाब के नवांशहर जिले में भारतीय वायुसेना फाइटर प्लैन क्रैश, पायलट गंभीर रूप से घायल

Views : 6400  |  3 minutes read
IAF-Fighter-Plane-Crash-Punjab

महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में शुक्रवार तड़के मालगाड़ी की चपेट में आने से 16 प्रवासी मजदूरों की मौत के बाद एक और हादसा हो गया है। अब पंजाब के नवांशहर में भारतीय वायुसेना का एक फाइटर प्लैन क्रैश हो गया।नवांशहर जिले के चुहाड़पुर में शुक्रवार दोपहर मिग-29 क्रैश होकर खेत में गिर गया। हालांकि, पायलट ने प्लेन क्रैश होने से पहले अपनी जान बचा ली है। लेकिन पायलट एमके पांडेट की हालत गंभीर बनी हुई है और उसे सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

मौके पर पहुंचे जिला और पुलिस अधिकारी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय वायुसेना के मिग-29 के क्रैश होने की ख़बर सुनकर आस-पास के गांव के बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। इसके बाद जिला और पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। आईएएफ को पूरे हादसे के बारे में जानकारी दे दी गई है। बताया जा रहा है कि वायुसेना के अधिकारी घटनास्थल पर आ रहे हैं।

विस्फोट के कारण खेत में लगी आग

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि करीब दोपहर 11 बजे आसमान से आग का गोला गिरता दिखाई दिया। लोग खेत की ओर भागे और देखा कि वहां एक विमान गिरा हुआ और उसमें विस्फोट हो रहा है। विस्फोट के कारण खेत में आग भी लग गई। फाइटर प्लैन क्रैश हो जाने के बाद आनन-फानन में स्थानीय प्रशासन को ख़बर दी गई। इसके बाद अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। ताज़ा जानकारी के अनुसार, भारतीय वायुसेना ने इस घटना की कोर्ट ऑफ़ इंक्वायरी के आदेश भी दे दिए हैं।

महाराष्ट्र: मालगाड़ी की चपेट में आने से 16 मजदूरों की मौत, पीएम ने किया दुख व्यक्त

COMMENT