भारत ने न्यूजीलैण्ड की धरती पर जीता पहला टी-20, रोहित बने सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

Views : 4998  |  0 minutes read

न्यूजीलैण्ड में चल रही टी-20 सीरीज के दूसरे मैच में भारतीय टीम ने वापसी करते हुए जीत दर्ज की है। यह मैच कई मायनों में भारतीय खिलाड़ियों के लिए उपलब्धियों से भरा रहा है और खासकर वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा के लिए। जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। भारतीय टीम ने एक मिथ्यक को और तोड़ दिया है, जो था न्यूजीलैण्ड की धरती पर भारत एक भी टी-20 मैच नहीं जीत पाया था, जो आज इस जीत के साथ भारतीय टीम की पहली जीत थी।

इस मैच में न्यूजीलैण्ड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फेसला किया और उसने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 159 रन बनाकर भारत के सामने जीत के लिए 160 रनों का लक्ष्य दिया।

न्यूजीलैण्ड की ओर से सबसे ज्यादा रन कॉलिन डि ग्रैंडहोम ने बनाए जो उनके टी-20 करियर का पहला अर्धशतक था। वहीं रॉस टेलर ने 42 रन की पारी खेली।

भारत की ओर से सबसे ज्यादा तीन विकेट क्रुणाल पांड्या ने लिए और वह मैन ऑफ द मैच के खिताब से नमाजा गया।

159 रन की चुनौती का पीछा करते हुए रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए अर्धशतक जड़ा। रोहित ने इस मैच में सबसे ज़्यादा अंतरराष्ट्रीय टी-20 रन और टी-20 में सौ छक्के लगाने का रिकॉर्ड बनाया। रोहित ने 29 गेंदों में 50 रन बनाए। इसके बाद धवन भी 30 रन बनाकर आउट हो गए। रिषभ पंत 40 रन तो धौनी 19 रन बनाकर नाबाद रहे। पंत ने चौका लगाकर भारत को जीत दिलाई।

उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ शुक्रवार को ऑकलैंड में खेले जा गये मैच में यह उपलब्धि हासिल की। रोहित शर्मा से पहले यह रिकॉर्ड न्यूजीलैण्ड के बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल नाम था। गुप्टिल के नाम टी-20 में सबसे ज्यादा 2272 रन 76 मैचों में थे। वहीं पाकिस्तानी ऑलराउंडर शोएब मलिक के 2263 रन हैं।

रोहित इस मैच से पहले गप्टिल से 34 रनों पीछे थे और रोहित को रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 35 रनों की जरूरत थी।

रोहित इस मैच में 50 रनों की पारी खेली। यह टी-20 इंटरनैशनल में उनका  अर्धशतक था। रोहित के नाम अब टी-20 इंटरनैशनल में 2288 रन हैं।

अपना 92वां मैच खेल रहे रोहित शर्मा ने रेकॉर्ड अपने नाम किया। गप्टिल, जो चोट के कारण भारत के खिलाफ इस सीरीज में नहीं खेल रहे हैं ने 76 मुकाबलों में 33.91 के औसत और 132.71 के स्ट्राइक रेट से 2 शतकों और 14 अर्धशतकों 2272 रन बनाए हैं।

भारत की ओर से टी-20 इंटरनैशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट मे दूसरे नंबर पर नियमित कप्तान विराट कोहली हैं जिन्होंने 65 मैचों में 2167 रन बनाए हैं। कोहली का बल्लेबाजी औसत 49.25 का है और स्ट्राइक रेट है 136.11 प्रति 100 गेंद।

भारतीय टीम की न्यूजीलैण्ड पर पहली टी-20 जीत

ऑकलैण्ड में खेले गए दूसरे टी-20 मैच से पहले भारतीय टीम यहां पर तीन टी-20 मैच खेल चुकी है, जिनमें भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था। पिछले मैच में भारतीय टीम को टी-20 में अपनी सबसे बड़ी हार झेलनी पड़ी थी। पर दूसरे टी-20 में भारतीय टीम ने जीत प्राप्त कर न्यूजीलेण्ड में पहली जीत का स्वाद चख लिया है।

 

बल्लेबाज मैच पारी रन
रोहित शर्मा (भारत) 92 84 2288
मार्टिन गप्टिल (न्यू जीलैंड) 76 74 2272
शोएब मलिक (पाकिस्तान/आईसीसी) 111 104 2263
विराट कोहली (भारत) 65 60 2167
ब्रैंडन मैकलम (न्यू जीलैंड) 71 70 2140

 

 

 

 

COMMENT