श्रीलंका से विश्व कप में हिसाब बराबर करना चाहेगा भारत, अब तक ये रहा है दोनों की हार-जीत का रिकाॅर्ड

Views : 3745  |  0 minutes read
chaltapurza.com

आईसीसी विश्व कप 2019 के अपने आखिरी लीग मुकाबले में आज शनिवार को लीड्स में भारत का सामना पड़ोसी देश श्रीलंका से होगा। इस टूर्नामेंट का यह 44वां मुकाबला होगा। वहीं, आज ही 45वां मैच मैनचेस्टर में ऑस्ट्रेलिया वर्सेज साउथ अफ्रीका के बीच भी खेला जाना है। विश्व कप अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया पहले और भारत दूसरे स्थान पर हैं। दोनों टीमें पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। ऐसे में दोनों टीमों के लिए यह मैच बड़े मुकाबलों से पहले प्रैक्टिस मैच से ज्यादा नहीं है। साउथ अफ्रीका और श्रीलंका पहले ही सेमीफाइनल से बाहर हो चुके हैं। टीम इंडिया और श्रीलंका के इस आखिरी लीग मुकाबले से पहले हम आपको बताने जा रहे हैं, दोनों टीमों के बीच अब तक की हार-जीत का रिकॉर्ड..

chaltapurza.com

विश्व कप में नौवीं बार आपस में भिड़ेंगी भारत-श्रीलंका की टीमें

टीम इंडिया और श्रीलंका आईसीसी विश्व कप के इतिहास में अब तक 8 बार आमने-सामने हुए हैं। विश्व कप 2019 में 9वीं बार दोनों टीमें एक दूसरे से भिड़ेंगी। विश्व कप में दोनों टीमों के बीच अब तक आठ मुकाबले हुए हैं, जिनमें से श्रीलंका को चार में जीत मिली है जबकि भारतीय टीम तीन मुकाबलों में जीत दर्ज कर चुकी है। वहीं, दोनों टीमों के बीच एक विश्व कप मुकाबले का नतीजा नहीं निकला। टीम इंडिया विश्व कप में श्रीलंका से अंतिम बार 2007 में हारी है। 12 साल से श्रीलंका अपने पड़ोसी देश भारत पर जीत दर्ज नहीं कर सका है। वर्ष 2011 के विश्व कप के फाइनल में भारत ने श्रीलंका को हराया और दूसरी बार विश्व चैंपियन बना। अगर भारत इस मैच में श्रीलंका को हरा देता है तो विश्व में वह श्रीलंका से हिसाब बराबर कर लेगा।

अब तक 158 एकदिवसीय मैचों में आमने-सामने हो चुकी है दोनों टीमें

भारत और श्रीलंका के बीच अब तक कुल 158 वनडे खेले गए हैं। इनमें भारतीय टीम 90 मैच जीतने में सफल रही है, वहीं श्रीलंका ने 56 मैचों में जीत हासिल की है। दोनों टीमें के बीच एक मैच टाई रहा, जबकि 11 मुकाबलों में कोई नतीजा नहीं निकला है। दोनों टीमों के बीच इंग्लैंड में अब तक 7 वनडे में हुए हैं, जिसमें से भारत 5 मैच जीता है, वहीं श्रीलंका को मात्र दो मैचों में सफलता मिली है। बता दें, मौसम विभाग के मुताबिक़, लीड्स में बारिश की संभावना नहीं है। तापमान 18 से 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। पिच की बात करे तो यहां रन चेज करने वाली टीम को परेशानी हो सकती है। टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद चाहेगी। दूसरी पारी में पिच धीमी होने की संभावना है।

Read More: विश्व कपः विराट कोहली के एक फैसले से टूट सकता है 32 साल पुराना यह रिकाॅर्ड

आज भारत जीता तो विश्व कप अंक तालिका में टाॅप पर पहुंच जाएगा

टीम इडिया इस मैच को जीतकर पूरे दो अंक हासिल करना चाहेगी। जिससे उसके विश्व कप अंक तालिका में 15 अंक हो जाएंगे और वह पहले स्थान पर पहुंच जाएगा। फिलहाल 14 अंक के साथ ऑस्ट्रेलिया टाॅप पर बना हुआ है। श्रीलंका के खिलाफ जीत के बाद भारत चाहेगा कि दिन के दूसरे मुकाबले में आज ऑस्ट्रेलियाई टीम साउथ अफ्रीका से हार जाए, जिससे वह पहले स्थान पर ही ग्रुप दौर को समाप्त करे। पहले स्थान पर रहने वाली टीम का मुकाबला नंबर चार पर न्यूजीलैंड से होगा। अगर भारत दूसरे स्थान पर रहता है तो उसका एक बार फिर इंग्लैंड से सेमीफाइनल में सामना होगा। बता दें, टीम इंडिया को लीग मुकाबले में इंग्लैंड से हार का सामना करना पड़ा था।

COMMENT