भारत बनाम बांग्लादेश: जानिए विश्व कप में दोनों टीमों के बीच हार-जीत का रिकॉर्ड

Views : 3627  |  0 minutes read
chaltapurza.com

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के 40वें राउंड मैच में आज मंगलवार को भारत का मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में बांग्लादेश से होगा। टीम इंडिया विश्व कप में अब तक 7 मैच खेल चुकी है, जबकि आज समेत उसके 2 लीग मैच और बाकी है। विश्व कप टेबल में टीम इंडिया के सात मैच में 11 अंक है। उसने अब तक 5 मैच में जीत दर्ज की है, जबकि मेजबान इंग्लैंड के ख़िलाफ़ मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। अगर भारतीय टीम आज मैच जीतती है तो वह सेमीफाइनल में पहुचने वाली दूसरी टीम होगी। बांग्लादेश के सात मैचों में 7 अंक है, अगर वह यह मैच जीत जाती है तो उसके सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद कायम रहेगी। ऐसे में आइये मैच से पहले जान लेते हैं भारत और बांग्लादेश के बीच विश्व कप में अब तक क्या रिकॉर्ड रहा है..

chaltapurza.com

विश्व कप में 12 साल से नहीं हारा है भारत

भारत और बांग्लादेश विश्व कप में इस मुकाबले से पहले तीन बार भिड़ चुके हैं, यह दोनों टीमों के बीच चौथा मुकाबला होगा। विश्व कप में बांग्लादेश पिछले 12 साल से टीम इंडिया को हरा नहीं पाया है। भारत और बांग्लादेश का पहली बार विश्व कप 2007 में आमना-सामना हुआ था। पोर्ट ऑफ स्पेन में हुए इस मैच में बांग्लादेश ने टीम इंडिया को 5 विकेट से हरा दिया था। इसके बाद वर्ष 2011 में ढाका में खेले गए मैच में भारत ने बांग्लादेश को 87 रन से हराया था। वर्ष 2015 के पिछले विश्व कप में भारत ने बांग्लादेश को 109 रनों से मात दी थी। इस प्रकार विश्व कप में अब तक हुए 3 मैचों में से 2 में टीम इंडिया, वहीं एक मैच में बांग्लादेश ने जीत दर्ज की है।

Read More: एक किलो कैविअर अंडों की कीमत सुनकर आपका सिर चकरा जाएगा!

भारत का सक्सेस रेट हाई, लेकिन बांग्लादेश चमत्कारिक टीम

अपने शानदार प्रदर्शन से शुरुआती वर्षों में ही टेस्ट का दर्जा पाने वाली टीम हमेशा से ही बड़ी टीमों के ख़िलाफ़ चमत्कारिक प्रदर्शन करती रही है। भारत और बांग्लोदश के बीच अब तक 35 वनडे खेले गए हैं। इनमें से टीम इंडिया को 29 मैचों में जीत मिली है, जबकि बांग्लादेश ने पांच मैच जीते हैं। दोनों टीमों के बीच एक मुकाबले का नतीजा नहीं निकला था। बांग्लादेश की टीम 2015 के बाद से टीम इंडिया के ख़िलाफ़ नहीं जीती है। दोनों टीमों के बीच पिछले चार मुकाबलों में भारत ने जीत हासिल की। इंग्लैंड में दोनों अब तक सिर्फ एक ही बार आमने-सामने हुए हैं। वर्ष 2017 के इस मैच में भारत ने बर्मिंघम में ही बांग्लादेश को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी थी।

chaltapurza.com
टीम इंडिया में बदलाव की संभावना कम, शाकिब से बचना होगा

भारत और बांग्लादेश के बीच हो रहे इस मैच में दोनों टीमों में बदलाव की संभावना बहुत ही कम नज़र आती है, लेकिन फिट हो चुके भुवनेश्वर कुमार को टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है। वहीं, रविन्द्र जड़ेजा को भी अंतिम एकादश में मौका दिया जा सकता है। टीम इंडिया के चोटिल खिलाड़ी विजय शंकर की जगह मयंक अग्रवाल को विश्व कप टीम में शामिल किया गया है। अग्रवाल मंगलवार को ही टीम के साथ जुड़ेंगे। ऐसे में उनका इस मुकाबले में खेलना मुश्किल है। टीम इंडिया को मैच जीतने के लिए बांग्लादेश के ऑल राउंडर शाकिब-अल- हसन को रोकना होगा। शाकिब ने इस विश्व कप में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है।

COMMENT