जापान को पछाड़ भारत बना स्टील उत्पादन में दूसरे नंबर का देश

Views : 3673  |  0 minutes read

वर्ल्ड स्टील एसोसिएशन (डब्ल्यूएसए) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार भारत स्टील उत्पादन करने के मामले में जापान को पीछे छोड़ते हुए दूसरे नंबर का देश बन गया है। वहीं चीन दुनिया का पहले नंबर का देश बना हुआ है।

वर्ल्ड स्टील की ताजा रिपोर्ट के अनुसार कुल वैश्विक स्टील उत्पादन में चीन की हिस्सेदारी 51 प्रतिशत है। डब्ल्यूएसए की रिपोर्ट में कहा गया कि वर्ष 2018 में चीन का कच्चे स्टील का उत्पादन 6.6 फीसदी बढ़कर 928.3 मिलियन टन हो गया है। जबकि 2017 में ये 870.9 मिलियन टन था। चीन का हिस्सा 2017 में 50.3 प्रतिशत से बढ़कर 2018 में 51.3 प्रतिशत हो गया है।

वहीं भारत का कच्चे स्टील का उत्पादन 4.9 फीसदी बढ़कर 2018 में 106.5 मिलियन टन हो गया है। जो कि 2017 में 101.5 मिलियन टन था। इसका मतलब हुआ कि जापान को पीछे छोड़ते हुए भारत दूसरे नंबर पर पहुंच गया है। जापान ने 2018 में 104.3 मिलियन टन उत्पादन किया, जो कि 2017 से 0.3 मिलियन टन कम है।

COMMENT