भारत: पिछले 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 77,266 नए केस सामने आए

Views : 2667  |  3 minutes read
Corona -India-Update

देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के मामले हर दिन नया रिकॉर्ड बना रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 77,266 नए केस सामने आए हैं। हैरानी की बात है कि यह अभी तक का सबसे बड़ा उछाल है। इससे पहले तक एक दिन में संक्रमण के इतने मामले नहीं नहीं आए थे। इसके बाद देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 33,87,501 हो गई है, जिसमें अभी 7,42,023 मामले एक्टिव हैं और 25,83,948 लोग वायरस मुक्त होकर घर लौट चुके हैं।

पिछले एक दिन में 1000 से ज्यादा मरीजों की हुई मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 1,057 मरीजों की मौत हुई है। इसके बाद भारत में कोरोना संक्रमण से हुई मौतों का आंकड़ा 61,529 तक पहुंच गया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार को कोविड-19 के अगस्त महीने के एक दिन के सर्वाधिक 1840 मामले सामने आए। इसके साथ ही दिल्ली में कुल मामले बढ़कर 1.67 लाख से अधिक हो गए। राजधानी में पिछले 24 घंटे में महामारी से 22 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद यहां कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 4,369 हो गई है।

Read More: पूर्व आईपीएस अन्नामलाई कुप्पूसामी ने ज्वॉइन की भाजपा, पीएम मोदी के रहे हैं मुरीद

बीते दिन में 9,01,338 सैंपल टेस्ट किए, केंद्रीय मंत्री संक्रमित

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में 27 अगस्त तक कुल 3,94,77,848 सैंपल टेस्ट किए गए हैं, जिसमें से गुरुवार को 9,01,338 सैंपल टेस्ट किए गए। आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर कोरोना वायरस जांच में संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद अब कोविड-19 से पीड़ित होने वाले मोदी सरकार के मंत्रियों में उनका भी नाम शामिल हो गया है। हरियाणा के फरीदाबाद से सांसद कृष्णपाल ने गुरुवार को ट्विटर पर इसका खुलासा किया।

COMMENT