भारत ने पहले वनडे में श्रीलंका को सात विकेट से हराकर बनाया ये रिकॉर्ड

Views : 2314  |  3 minutes read
India-Made-ODI-WIn-Record

भारत और श्रीलंका के बीच तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला रविवार को कोलंबो में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने मेजबान श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया। भारत को जीत दिलाने में टीम के कप्तान शिखर धवन, युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन और पृथ्वी शॉ ने अहम भूमिका निभाई। इस मुकाबले में भारत ने अपनी पारी के 37वें ओवर में ही विपक्षी टीम पर जीत दर्ज कर ली।

भारतीय टीम की तरफ से कप्तान शिखर धवन और ईशान किशन ने अर्धशतक लगाया, जबकि ओपनर पृथ्वी शॉ ने विस्फोटक शुरुआत करते हुए 24 गेंदों पर 43 रन बनाकर पारी खेली। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के खास रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। भारत इन दोनों देशों के बाद किसी विपक्षी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने वाला देश बन गया है।

भारत ने श्रीलंका को वनडे में रिकॉर्ड 92वीं दफा हराया

18 जुलाई को खेले गए मुकाबले में मेजबान टीम श्रीलंका को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। यह एकदिवसीय क्रिकेट में भारत की श्रीलंका के खिलाफ 92वीं जीत थी। भारत एकदिवसीय मैचों में श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने वाला दुनिया का पहला देश है। बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच अब तक 160 मैच खेले गए हैं, जिनमें टीम इंडिया ने 92 और श्रीलंका ने 56 मैच जीते हैं। इस दौरान एक मैच टाई रहा, जबकि 11 मुकाबलों का कोई परिणाम नहीं निकला।

Ind-Vs-SL-ODI-Series

ऑस्ट्रेलिया ने कीवी टीम के खिलाफ जीते हैं इतने ही मैच

भारत से पहले ऑस्ट्रेलिया ने प्रतिद्वंदी टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने रिकॉर्ड बनाया। कंगारू टीम ने वनडे में अपना दबदबा कायम रखते हुए न्यूजीलैंड के विरुद्ध 92 वनडे मैच जीत हासिल की है।

पाकिस्तान भी श्रीलंका के विरूद्ध जीत चुका है 92 मैच

भारत की तरह ही पाकिस्तान की टीम भी श्रीलंका के खिलाफ 92 एकदिवसीय मैचों में जीत दर्ज चुकी है। पाकिस्तान की टीम ज्यादातर वनडे मैचों में श्रीलंका पर भारी पड़ी है। वर्तमान में भारत और पाकिस्तान दुनिया को 2 ऐसी टीमें हैं, जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 92-92 एकदिवसीय मुकाबलों में जीत हासिल की हैं।

Read Also: अपनी कप्तानी में आईसीसी के तीन बड़े इवेंट जीताने का रिकॉर्ड है एमएस धोनी के नाम

COMMENT