भारतीय टीम चौथा एकदिवसीय मैच हारी, न्यूजीलैंड के खिलाफ बना दूसरा न्यूनतम स्कोर

Views : 3654  |  0 minutes read

कहते हैं क्रिकेट अनिश्चितता वाला खेल है, यही हुआ भारतीय क्रिकेट टीम के साथ। मेजबान न्यूजीलैण्ड जहां पांच मैचों की सीरीज 3-0 से सीरीज गंवा चुका था लेकिन उसके खिलाड़ियों ने पलटवार करते हुए चौथे मैच में न केवल जीत दर्ज की बल्कि भारत को बुरी तरह रौंद डाला। इस हार से विराट कोहली का टीम में न होना महंगा पड़ता नजर आ रहा है।
न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को चौथे मैच में आठ विकेट से हरा दिया है। इस मैच में दस ओवर में 21 रन देकर पांच विकेट लेने वाले ट्रेंट बोल्ट को मैन ऑफ द मैच चुना गया है।
न्यूजीलैंड ने 93 रन का लक्ष्य सिर्फ 14.4 ओवर में अपने नाम कर लिया, जबकि न्यूजीलैंड पांच मैचों की वनडे सीरीज में 3-1 से पीछे चल रही है।
भारत टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरा और पूरी टीम 30.5 ओवर में 92 रनों पर ही ढेर हो गई। जहां बल्लेबाज बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहा वहीं युजवेंद्र चहल ने सबसे ज्यादा 18 रन बनाए।


तीसरे विकेट की अटूट साझेदारी में हैनरी निकोल्स और रॉस टेलर के बीच 8.2 ओवर में 54 रन की साझेदारी हुई। सच कहा जाए तो इन दोनों ने भारत को कई ओवर विकेट लेने से रोक दिया। हालांकि भुवनेश्वर ने मार्टिन गप्टिल और कप्तान केन विलियमसन को क्रमशः 14 और 11 रन पर पवेलियन लौटा कर अपना दम दिखाया, लेकिन अन्य गेंदबाज़ उनका अच्छा साथ नहीं दे सके।
इस सीरीज का आखिरी मैच तीन फरवरी को खेला जाएगा।

गेंदों के हिसाब से भारतीय टीम की बड़ी हार –
भारतीय टीम को हेमिल्टन में 212 गेंदें बाकी रहते हुए हार मिली है, जो कि गेंदों के हिसाब से उसकी सबसे बड़ी हार है। इससे पहले 22 अगस्त 2012 को श्रीलंका ने उसे 209 गेंद बाकी रहते हुए 8 विकेट से रौंदा था।

आइये देखते है भारतीय टीम के वनडे के पांच सबसे न्यूनतम स्कोर ……
भारत का सबसे कम वनडे स्कोर 2000 को शारजाह में श्रीलंका के खिलाफ 54 रहा था।
भारत का दूसरा सबसे कम वनडे स्कोर 1981 को सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 63 रहा था।
भारत का तीसरा सबसे कम वनडे स्कोर 1986 को कानपुर में श्रीलंका के खिलाफ 78 रहा था।
भारत का चौथा सबसे कम वनडे स्कोर 1978 को सियालकोट में पाकिस्तान के खिलाफ 79 रहा था।
भारत का पांचवा सबसे कम वनडे स्कोर 2010 में दांबुला में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 88 रहा था।

सबसे कम स्कोर का एकदिवसीय रिकॉर्ड जिम्बाब्वे के नाम –
श्रीलंका ने 2004 में जिम्बाब्वे को दो बार (35 और 38) और कनाडा को 36 रनों के न्यूनतम स्कोर पर आउट कर चुकी है।

COMMENT