भारत: जानिए आम बजट 2022-23 में क्या सस्ता और क्या हुआ महंगा

Views : 1101  |  3 minutes read
Budget-2022-23-India

देश में कोरोना महामारी की तीसरी लहर के बीच केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज मंगलवार को आम बजट 2022-23 पेश किया। इस बजट में मोदी सरकार ने इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में देश को आत्मनिर्भर बनाने पर खासा जोर दिया है। बजट में कुछ प्रोडक्ट्स पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ा दी गई है, जिससे ये प्रोडक्ट महंगे हो गए हैं। वहीं, कुछ प्रोडक्ट्स पर सरकार ने इंपोर्ट ड्यूटी घटाई भी है। ऐसे में जानिए बजट में क्या महंगा और क्या सस्ता हुआ…

मोबाइल फोन हुए सस्ते, इम्पोर्टेड छातों पर बढ़ी ड्यूटी

वित्त मंत्री सीतारमण ने मोबाइल फोन चार्जर, मोबाइल फोन कैमरा लेंस, ट्रांसफॉर्मर की डोमेस्टिक मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए कस्टम ड्यूटी में कन्सेशन देने की घोषणा की है। मोबाइल पार्ट के सस्ते होने से मोबाइल के भी सस्ते होने की उम्मीद है।

वहीं, ज्वैलरी इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने कट और पॉलिश डायमंड के साथ रत्नों पर कस्टम ड्यूटी को 5 प्रतिशत कर दिया है। सिंपली सोन्ड डायमंड पर अब कोई कस्टम ड्यूटी नहीं लगेगी। महंगी होने वाली चीजों की बात करें तो सरकार ने छाते पर ड्यूटी बढ़ाकर 20 फीसदी कर दी है। इससे इम्पोर्टेड छाते महंगे हो जाएंगे।

ज्यादातर प्रोडक्ट्स पर बजट का नहीं पड़ा असर

ऐसी बहुत सारी चीजें हैं जिन पर बजट का असर नहीं पड़ा। दरअसल, अब 90 फीसदी चीजों की कीमत जीएसटी तय करता है, लेकिन विदेश से मंगाई जाने वाली वस्तुओं पर इंपोर्ट ड्यूटी का असर रहता है और इसकी घोषणा बजट में की जाती है। इसलिए पेट्रोल, डीजल, एलपीजी, सीएनजी और इंपोर्टेड प्रोडक्ट्स जैसे- शराब, चमड़ा, सोना-चांदी, इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स, मोबाइल, केमिकल, गाड़ियां जैसी चीजों की कीमतों पर बजट घोषणाओं का असर पड़ता है। सरकार इन पर ही इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाती या घटाती है। कुछ पर एक्साइज भी लगाया जाता है।

कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसलों को मिली मंजूरी, अक्षय ऊर्जा में होगा 1500 करोड़ का निवेश

COMMENT