50 दिन में पहली बार कोरोना के स​बसे कम मामले सामने आए, दैनिक मौतों में भी आई कमी

Views : 2185  |  3 minutes read
New-Corona-Cases-India

देश में कोरोना महामारी के बीच अब थोड़ी राहत की खबर आई है। दरअसल, कोरोना की दूसरी लहर में कहर बरपा रहा वायरस अब थोड़ा कमजोर होता नजर आ रहा है। हालांकि, इससे रोजाना हो रही मौतों का आंकड़ा अभी भी डरा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत में 50 दिन बाद 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के सबसे कम 1,52,734 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद देश में अबतक कोरोना से संक्रमित हुए मरीजों की कुल संख्या 2,80,47,534 हो गई। भारत में पिछले कुछ दिन से संक्रमण के मामले भले ही कम होते जा रहे हैं, लेकिन सरकारी आंकड़ों में मौतों की संख्या 3 हजार से कम नहीं हुई है।

24 घंटे में 3,128 लोगों की संक्रमण से गई जान

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटे में पहली बार सात हफ्तों में 1.52 लाख से ज्यादा मामले सामने आए और 2,38,022 मरीज कोविड-19 से ठीक होकर अपने घर वापस लौट गए। पिछले कुछ समय से कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या लगातार संक्रमित मामलों से ज्यादा आ रही है, जिस वजह से सक्रिय मामले भी घट रहे हैं। वर्तमान समय में देश में उपचाराधीन कोविड-19 मरीजों की संख्या भी कम होकर 20,26,092 हो गई है। वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 3,128 लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 3,29,100 हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि रोजाना नमूनों के संक्रमित आने की दर अब 9.07 प्रतिशत है, जो लगातार सात दिनों से 10 प्रतिशत से कम बनी है। वहीं, संक्रमण की साप्ताहिक दर भी कम होकर 9.04 प्रतिशत हो गई है।

रविवार को 16,83,135 नमूनों की जांच की गई

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में अभी तक कुल 34,48,66,883 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 16,83,135 नमूनों की जांच रविवार को की गई।जानकारी के अनुसार, कोरोना के उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी अब कम होकर 20,26,092 हो गई है, जो कुल मामलों का 7.22 प्रतिशत है। भारत में अबतक 2,56,92,342 मरीज इस संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। देश में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर भी बढ़कर 91.60 प्रतिशत हो गई है। वहीं, यहां कोरोना मृत्यु दर फिलहाल 1.17 प्रतिशत है। बता दें कि देश के कई हिस्सों में लॉकडाउन लागू करने के बाद कोविड-19 के मामलों में कमी आई है।

Read More: दुनिया में जहां भी ब्लैक फंगस की दवा हो उसे भारत में लाई जाए: पीएम मोदी

COMMENT