India Couture Week में छाया कियारा का रेड हॉट अंदाज, देखें फोटोज

Views : 3628  |  0 minutes read

फैशन डिजाइन काउंसिल ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित India Couture Week 2019 के ओपनिंग शो में हाल ही फैशन डिजाइनर अमित अग्रवाल ने अपना ब्राइडल कलेक्शन पेश किया। इस कलेक्शन को उन्होंने Lumen नाम दिया।
अमित के लिए बॉलीवुड की न्यू क्वीन कियारा अडवाणी शो स्टॉपर बनीं। अमित के डिजाइन किए गए रेड लहंगे में कियारा काफी हॉट लग रही थीं। कियारा का यह फ्यूजन स्टाइल लोगों को काफी पसंद आया और फैशन शो की कई फोटोज सोशल मीडिया पर टॉकिंग पॉइंट हैं।

कलेक्शन की बात करें तो यह रिसाइकल्ड मटीरियल से तैयार किया गया था। आइए आपको कियारा और शो से जुड़ी कुछ फोटोज दिखाते हैं।

COMMENT