भारतः 146 जिलों में कोरोना संक्रमण की दर 15 फीसदी से अधिक पहुंची

Views : 2422  |  3 minutes read
Infection-Rate-India

देश में कोरोना की दूसरी लहर किस स्तर पर पहुंच चुकी है, इस बात का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि करीब डेढ़ सौ जिलों में संक्रमण दर 15 फीसदी से अधिक पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति के बारे में बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि देश के 146 जिलों में कोरोना संक्रमण दर 15 फीसदी से अधिक है, जबकि 274 जिलों में यह दर पांच से 15 फीसदी के बीच है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि महामारी की पहली लहर में 10 साल से कम उम्र के बच्चों में कोविड.19 के 4.03 फीसदी मामले थे, वहीं दूसरी लहर में 2.97 फीसदी मामले सामने आए हैं।

दूसरी खुराक लेने के बाद बहुत कम लोग हुए संक्रमित

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव भूषण ने बताया कि कोवैक्सीन टीके की दूसरी खुराक दिए जाने के बाद करीब 0.04 फीसदी लोग संक्रमित मिले और कोविशील्ड की दूसरी खुराक दिए जाने के बाद 0.03 फीसदी संक्रमित मिले। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी की पहली लहर में भारत में 10 से 20 साल आयुवर्ग में कोविड.19 के 8.07 फीसदी मामले आए थे, वहीं दूसरी लहर में 8.50 फीसदी मामले मिले। जबकि 20 से 30 साल आयुवर्ग में पहली लहर में 20.41 फीसदी, और दूसरी लहर में 19.35 फीसदी मामले रहे।

देश में 13 करोड़ से ज्यादा को लगा कोरोना टीका

राजेश भूषण ने कहा कि भारत सरकार की ओर से आपूर्ति किए गए टीकों के आधार पर संचालित वैक्सीनेशन सेंटर निःशुल्क वैक्सीन उपलब्ध कराएंगे। इन केंद्रों में टीका लाभार्थियों की आयु सीमा 45 साल रहेगी। इसमें स्वास्थ्यकर्मी और फ्रंट लाइन वर्कर्स को भी शामिल किया जाएगा। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने आगे बताया कि देश में 13 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की खुराकें दी जा चुकी हैं और पिछले 24 घंटों में लगभग 30 लाख खुराकें लगाई गई हैं।

उन्होंने कहा कि देश में लगभग 87 फीसदी स्वास्थ्यकर्मियों को पहली खुराक दी जा चुकी है और 79 फीसदी फ्रंट लाइन वर्कर्स को पहली खुराक मिल चुकी है। भारत में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 21 लाख 57 हजार है। यह संख्या पिछले साल के अधिकतम मामलों की दोगुनी है। भूषण ने बताया कि देश में रिकवरी दर 85 फीसदी है, जबकि मृत्यु दर 1.17 फीसदी है।

Read: 15 अगस्त तक देश के 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों का टीकाकरण करने की योजना

COMMENT