सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित नौवां देश बनने की तरफ भारत, मई में दिखाई दिया कहर

Views : 2517  |  3 minutes read

देश में कोरोना के केस मई माह में अचानक बढने लगे हैं और अब भारत दुनिया में कोरोना के मामलों में सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में 9 वें नंबर पर आने जा रहा है। भारत अब तुर्की को पछाड़ 9 वें स्थान पर पहुंचने वाला है। जानिये पूरा मामला-

भारत में इतने हुए मरीज

दुनिया में कोरोना मरीजों की संख्या बताने वाली वेबसाइट वर्ल्डोमीटर के मुताबिक तुर्की में अब तक मरीजों की कुल संख्या 1.59 लाख है तो भारत में यह संख्या 1.58 लाख के करीब है और इस तरह भारत जल्द ही तुर्की को पछाड़ नौवें स्थान पर पहुंचने वाला है।

जून के पहले सप्ताह में भारत 7 वें स्थान पर होगा देश

विशेषज्ञों के अनुसार अगर इसी तरह देश में कोरोना की स्पीड बढती रही तो देश जून के पहले सप्ताह में सातवें स्थान पर पहुंच सकता है। गौरतलब है कि भारत में अब रोज औसत साढ़े 6 हजार से ज्यादा कोरोना केस आ रहे हैं जिससे जल्द ही देश 2 लाख के पार भी पहुंचने की ओर है।

COMMENT