भारत: पिछले 24 घंटे में कोरोना के 796 नए मामले सामने आए और 35 लोगों की हुई मौत

Views : 4297  |  3 minutes read
Love-Agarwal-Health-Ministry

देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या में कोई खास कमी नहीं आई है। पिछले एक दिन में सैकड़ों मामले सामने आए हैं। भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और गृह मंत्रालय ने सोमवार को संयुक्त संवाददाता सम्मेलन करते हुए बताया कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 796 नए मामले सामने आए हैं और इस खतरनाक वायरस की वजह से 35 लोगों की मौत भी हुई है।

2 लाख से अधिक नमूनों की हो चुकी है जांच

गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने बताया कि लॉकडाउन उपायों को लागू करने के लिए देश में राज्य सरकारें लगातार काम कर रही हैं। उन्होंने आगे कहा कि सेवानिवृत्त कर्मी, एनएसएस यानी राष्ट्रीय सेवा योजना, एनसीसी कैडेट और अन्य विभागों के अधिकारी भी लॉकडाउन उपायों को लागू करने में पुलिस की मदद कर रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि देश में कोरोना वायरस के 9 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं और 300 से अधिक की मौत हो चुकी है।

Read More: पीएम मोदी कल सुबह 10 बजे देश को करेंगे संबोधित, लॉकडाउन बढ़ने की संभावना

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद यानी आईसीएमआर के रमन आर गंगाखेडकर ने बताया कि रविवार तक कोरोना वायरस के 2,06,212 नमूनों की जांच की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है, जिस गति से हम आज परीक्षण कर रहे हैं, हमारे पास एक स्टॉक है जिसके साथ हम अगले छह सप्ताह तक आसानी से परीक्षण कर सकते हैं। बता दें, भारत में 21 दिन का लॉकडाउन 14 अप्रैल को पूरा होने जा रहा है। अब जाकर देश के कुछ राज्यों में कोरोना के मामले घटने लगे हैं।

COMMENT