देश में कोरोना संक्रमण के 24 घंटे में 6088 नए मामले सामने आए, 148 लोगों की हुई मौत

Views : 2371  |  3 minutes read
CORONA-Virus-iNDIA-Update

दुनियाभर के देशों को अपने प्रकोप की चपेट में ले चुका कोरोना वायरस वैक्सीन के अभाव में अभी तक घातक बना हुआ है। देश में पिछले दो माह से लॉकडाउन लागू है, इसके बावजूद संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी किए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के भारत में 6088 नए मामले सामने आए हैं और 148 लोगों की मौत हुई है।

कोरोना संक्रमितों की संख्या सवा लाख के करीब

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी ताज़ा आंकड़ों के बाद देशभर में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,18,447 हो गई है, जिसमें से 66,330 सक्रिय मामले हैं, जबकि 48,534 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। वहीं, कोरोना संक्रमण से अब तक 3,583 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। पिछले 24 घंटे में कर्नाटक में 105, राजस्थान में 54, ओडिशा में 86 और आंध्र में 62 नए मामले दर्ज किए गए हैं।

इसके अलावा राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 660 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं और इस ख़तरनाक वायरस से 14 लोगों की मौत हुई हैं। इसके बाद दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या अब बढ़कर 12,319 हो गई है और 208 लोगों की इससे अब तक मौत हो चुकी है, जबकि अभी 6,214 सक्रिय मामले हैं।

रेलवे टिकटों की ऑफलाइन बुकिंग शुरू करेगा, जल्द और ट्रेनों के शुरू होने की घोषणा होगी: रेल मंत्री

राजस्थान में शुक्रवार सुबह नौ बजे तक कोरोना वायरस के 54 नए मामले सामने आए हैं और इस वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हुई है। राज्य स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, राजस्थान में कुल मरीजों की संख्या अब 6281 हो गई है, जिसमें 2587 सक्रिय मामले और 152 लोगों की मौतें शामिल हैं।

COMMENT