भारत: पिछले 24 घंटे में कोरोना के 57,982 नए मामले सामने आए, करीब इतने ही मरीज हुए ठीक

Views : 2054  |  3 minutes read
CORONA-India-Update

देश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस संक्रमण के प्रतिदिन करीब 60 हजार नए मामले सामने आ रहे हैं। इसी बीच जारी किए गए ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 57,982 नए मामले सामने आए हैं और 941 लोगों की इस संक्रमण मौत हो गई है। केंद्रीय परिवार एवं स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर अब 26,47,664 पर पहुंच गई है। इसमें फिलहाल 6,76,900 सक्रिय मामले हैं।

कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 50 हजार के पार

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से अब तक 50,921 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 19,19,843 मरीज इलाज पाकर इस खतरनाक वायरस से मुक्त हो चुके हैं यानी ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। इनमें कुछ विदेशी नागरिक भी शामिल हैं जो भारत में रहते हुए कोरोना की चपेट में आ गए थे।

Read More: कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों को फिर से नहीं होता संक्रमण: रिसर्च

वहीं, दूसरी ओर सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, ‘देश में पिछले 24 घंटों में 57,584 कोविड-19 मरीज इससे ठीक हुए हैं। ये रोगी ठीक हो गए हैं या इन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। आपको बता दें कि भारत में कोरोना मरीजों के ठीक होने की संख्या 20 लाख के करीब पहुंचने वाली है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, अभी तक 19,19,842 मरीज ठीक हो चुके हैं। यहां ठीक होने की दर 72 प्रतिशत को पार कर चुकी है।

COMMENT