भारत: पिछले 24 घंटे में कोरोना के 26,506 नए मामले सामने आए, संक्रमण से 475 लोगों की मौत

Views : 3532  |  3 minutes read
CORONA-Cases-India

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 26,506 नए मामले सामने आए हैं और 475 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 7,93,802 हो गई है। जिनमें से 2,76,685 सक्रिय मामले हैं, 4,95,513 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 21,604 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, आज ओडिशा में 755, राजस्थान में 115 और पुदुचेरी में 72 नए मामले दर्ज किए गए हैं।

राजस्थान में आज सुबह तक 115 नए मामले सामने आए

राजस्थान स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, राज्य में आज सुबह 10.30 बजे तक कोरोना पॉजिटिव के 115 नए मामले दर्ज किए गए हैं और छह लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 22,678 और मृतकों की संख्या 495 हो गई है। राज्य में अभी 5,043 सक्रिय मामले हैं।

एक दिन में यूएस में 960 और ब्राजील में 1199 लोगों की मौत

आपको जानकारी के लिए बता दें कि दुनिया में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका में मृतकों की संख्या एक लाख 35 हजार से ज्यादा हो गई है और करीब 32 लाख 20 हजार लोग संक्रमित हैं। पिछले 24 घंटे में अमेरिका में 960 और ब्राजील में 1,199 लोगों की मौत हुई है। यह आंकड़े वर्ल्डोमीटर के मुताबिक आज सुबह 10 बजे तक के हैं।

दुनियाभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1.23 करोड़ के पार

पूरी दुनिया वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कहर से लगातार जूझ रही है। वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, इस वायरस से मरने वालों की संख्या पांच लाख 57 हजार से ज्यादा हो गई है और संक्रमितों का आंकड़ा एक करोड़ 23 लाख 89 हजार को पार कर गया है। जबकि 71 लाख 87 हजार से ज्यादा संक्रमित कोरोना से मुक्त हो गए हैं।

COMMENT