भारत: पिछले 24 घंटे में कोरोना के 13,586 नए मामले सामने आए, 336 लोगों की हुई मौत

Views : 2822  |  3 minutes read
CORONA-Upadate

भारत में पिछले करीब दो सप्ताह से वैश्विक कोरोना वायरस महामारी के संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। लॉकडाउन में ढ़ील देने के बाद से मामले तेजी से बढ़े हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 13,586 नए मामले सामने आए हैं और इस वायरस से 336 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 3,80,532 हो गई है, जिनमें से 1,63,248 सक्रिय मामले हैं, 2,04,711 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 12,573 लोगों की मौत हो चुकी है।

24 घंटे के अंदर 10 हजार 386 मरीज हुए ठीक

देश वासियों के लिए बड़ी राहत की बात यह है कि पिछले 24 घंटे के अंदर 10 हजार 386 मरीज ठीक हो चुके हैं। इसके साथ ही भारत में कोरोना से जंग जीतने वाले लोगों का कुल आंकड़ा 2,04,711 हो गया है। वहीं, अभी देश में 1,63,248 एक्टिव केस हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे के दौरान 8726 कोरोना टेस्ट किए गए, जिनमें से से 2877 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं और 65 लोगों की मौत हो गई है। दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव लोगों की कुल संख्या 49,979 हो गई है। इनमें से 21,314 स्वस्थ हो चुके हैं और 1969 लोगों की मौत हो चुकी है।

Read More: सीमा पर तनाव के बीच 12 सुखोई और 21 मिग-19 विमान खरीदेगा भारत

देश में सबसे ज्यादा कोरोना मामले वाला राज्य महाराष्ट्र में भी कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना के 3752 नए मामले सामने आए हैं। जबकि कोरोना के 100 मरीजों की जान भी गई है। प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 1 लाख 20 हजार 504 हो गई है, जिसमें 5751 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, आज ओडिशा में 165 नए मामले दर्ज किए गए। बिहार में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या गुरुवार को 7,000 का आंकड़ा पार कर गई है। यहां कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 44 हो गई है।

COMMENT