कैबिनेट कमेटियों में किया गया बदलाव, पीएम मोदी ने युवा नेताओं को प्राथमिकता दी

Views : 1983  |  3 minutes read
Changes-in-Cabinet-Committees

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली केंद्रीय कैबिनेट में फेरबदल और विस्तार के बाद अब कैबिनेट कमेटियों में भी अहम बदलाव किया गया है। पीएम मोदी ने इन कैबिनेट कमेटियों में भी युवा नेताओं को प्राथमिकता दी है। प्रधानमंत्री ने गिरिराज सिंह, स्मृति ईरानी, मनसुख मंडाविया, भूपेंद्र यादव, सर्बानंद सोनोवाल, नारायण राणे, अश्विनी वैष्णव, आरसीपी सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत अन्य कई मंत्रियों को कैबिनेट की समितियों में जगह दी है। मोदी कैबिनेट में पहली बार मंत्री बनाए गए भाजपा नेता व राज्यसभा सांसद भूपेंद्र यादव को सभी अहम समितियों में शामिल किया गया है।

कैबिनेट समितियों में इन मंत्रियों की हुई एंट्री

पॉलिटिकल अफेयर्स से जुड़ी कैबिनेट कमेटी में स्मृति ईरानी, सर्बानंद सोनोवाल, मनसुख मंडाविया, गिरिराज सिंह और भूपेंद्र यादव की एंट्री हुई है। वहीं, इन्वेस्टमेंट और ग्रोथ से जुड़ी कैबिनेट कमेटी में नारायण राणे, ज्योतिरादित्य सिंधिया और अश्विनी वैष्णव को शामिल किया गया है। जबकि रोजगार और स्किल से जुड़ी कमेटी में हरदीप पुरी, धर्मेंद्र प्रधान, भूपेंद्र यादव, अश्विनी वैष्णव, आरसीपी सिंह की एंट्री हुई है। इस कमेटी की कमान खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संभाल रहे हैं। इसके अलावा संसदीय मामलों की कैबिनेट कमेटी में किरण रिजिजू, अनुराग ठाकुर, अर्जुन मुंडा और विरेंद्र कुमार को जगह मिली है। इस कमेटी की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे।

इस बार कैबिनेट फेरबदल में कई दिग्गज नेता हुए बाहर

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, किरण रिजिजू, ज्योतिरादित्य सिंधिया, अश्विनी वैष्णव जैसे युवा चेहरों को इस बार कैबिनेट की कमेटियों में शामिल किया गया है। रविशंकर प्रसाद, प्रकाश जावड़ेकर, डॉ. हर्षवर्धन जैसे बड़े चेहरे मोदी कैबिनेट से बाहर हो गए हैं, ऐसे में अब कमेटियों में नया बदलाव किया गया है। वहीं, डॉ. हर्षवर्धन और सदानंद गौड़ा अभी भी कुछ समितियों में बने हुए हैं। केंद्रीय कैबिनेट में नियुक्ति, सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है।

Read: जल्द ही एक क्लिक पर हासिल हो सकेगी भारतीय संसद के 167 साल के इतिहास की जानकारी

COMMENT